BIG BREAKING : छग में किडनी ठगी का बड़ा मामला, 10 डिसमिल जमीन…
Kidney cheating in chhattisgarh : अंबिकापुर के कोतवाली थानांतर्गत एक शख्स राजेंद्र धर दुबे की दोेेनों किडनी खराब हो गई थीं
अंबिकापुर/नवप्रदेश। Kidney Cheatin in Chhattisgarh : अंबिकापुर में किडनी ठगी का चौंका देने वाला मामला सामने आया है। दरसअसल अंबिकापुर के िसटी कोतवाली थानांतर्गत एक शख्स राजेंद्र धर दुबे की दोेेनों किडनी खराब हो गई थीं। डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। लेकिन उनके परिवारवालों ने उन्हें किडनी (kidney cheating in chhattisgarh) डोनेट करने से मना कर दिया। जिसके बाद राजेंद्र ने अपने भतीजे रवींद्र धर दुबे को अपना बड़ा बेटा बताते हुए उससे किडनी डोनेट करवा ली।
इसके एवज में उन्होंने अपनी पत्नी के नाम की 10 डिसमिल जमीन की वसीयत भतीजे राजेंद्र के नाम लिखवा दी और उससे कहा कि जब हो ठीक हो जाएगा तो संबंधित जमीन को उसके नाम रजिस्ट्री कर देगा। साथ ही राजेंद्र के बच्चों की परवरिश करने का भी वादा किया था। चाचा राजेंद्र अपने भतीजे की किडनी से ठीक तो हो गया लेकिन इसके बाद वह भतीजे को दिए वादे से मुकर गया।
वसीयतनामा बदल दिया। काफी गुजारिश के बाद भी चाचा राजेंद्र धर ने उसके नाम जब जमीन नहीं की तो उसने तंग आकर अब पुलिस की मदद ली है। राजेंद्र ने सिटी कोतवाली थाना में अपने साथ हुई चीिटंग की शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने राजेंद्र धर दुबे समेत चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
Nav Pradesh | नक्सलगढ में CM भूपेश बघेल | नारायणपुर की सभा में पीएम मोदी पर जमकर बरसे | कही ये बात
Nav Pradesh | धान ख़रीदी को लेकर पूर्व CM डॉ रमन सिंह ने उठाए सवाल? वादा किया है तो निभाना पड़ेगा…