Kidnapping Of Minor Girl : दिनदहाड़े घर में घुसकर 16 युवकों ने किया नाबालिग लड़की का अपहरण, तमाशा देखती रही भीड़

Kidnapping Of Minor Girl : दिनदहाड़े घर में घुसकर 16 युवकों ने किया नाबालिग लड़की का अपहरण, तमाशा देखती रही भीड़

Kidnapping Of Minor Girl,

आगरा, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के आगरा में बेखौफ दबंग युवक नाबालिग लड़की के घर में दीवार फांदकर घुस गए. इसके बाद फिल्मी अंदाज में चिल्लाते हुए लड़की को सरेआम अगवा कर ले गए। आरोप है कि युवकों ने लड़की के परिजन के साथ मारपीट भी की और उन्हें धमकी (Kidnapping Of Minor Girl) दी।

इस दौरान लड़की के घर के बाहर तमाम लोग इकट्ठे हो गए। मगर, किसी ने भी लड़की को बचाने की कोशिश नहीं की. लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे, तो कुछ लोग वीडियो बनाते रहे। यह घटना आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

यहां नाबालिग लड़की के घर में एक के बाद 16 युवक दीवार फांदकर छत के रास्ते घर में घुसे। कुछ देर बाद दरवाजा खुलता है और नाबालिग लड़की को युवक जबरन अपने साथ ले गए। इस घटना का वीडियो सामने आया है।

बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों में चार भाई हैं, जबकि अन्य उनके दोस्त हैं। लड़की के पिता ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की।

पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर परिजन के सुपुर्द कर (Kidnapping Of Minor Girl) दिया।

लड़की के परिजनों का कहना है कि उनके घर में रिश्तेदार आए हुए थे। इसी दौरान करीब दर्जनभर से ज्यादा युवक दीवार फांदकर घर में घुस आए। उन्होंने मारपीट की और 17 वर्षीय बेटी को जबरन घर से उठा ले गए।

पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर 10 नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 452, 363, 354, 504, 506 के तहत केस दर्ज किया (Kidnapping Of Minor Girl) है।

थाना प्रभारी निरीक्षक ने फोन पर बताया कि लड़की का युवक से प्रेम संबंध है। इसकी जानकारी परिजनों को हो गई। परिजन लड़की के साथ मारपीट कर रहे थे।

जानकारी होने पर युवक अपने भाई और दोस्तों के साथ उसके घर में घुस गया। लड़की को वहां से ले आया और थाने पहुंच गया। थाने में लड़की को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *