कियारा ने कराया हॉट फोटोशूट, बरपाया कहर, देखें फोटो

कियारा ने कराया हॉट फोटोशूट, बरपाया कहर, देखें फोटो

kiara advani, Remained in the news, kabir singh, Success,

Kiara Advani

अभिनेत्री कियारा आडवाणी (kiara advani) इन दिनों काफी चर्चा में बनी (Remained in the news) रही। कियारा इन दिनों कबीर सिंह (kabir singh) की जोरदार सफलता (Success) के बाद फिर चर्चा (Discussion) में बनी हुई है। कियारा (kiara advani) सोशल मीडिया के साथ-साथ मीडिया में भी सुर्खियों में बनी रहती है। फिल्म कबीर सिंह (kabir singh) की अपार सफलता के बाद उन्हेंं एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं।

कियारा (kiara advani) की आने वाली फिल्म गुड न्यूज में नजर आएगी। इस फिल्म में करीना कपूर खान, अक्षय कुमार और दिलजीत दोसांझ के रोमांस करते नजर आएगी। गुड न्यूज फिल्म का टे्रलर हालहि में जारी किया गया जिसे उनके फैंन्स ने काफी पसंद किया।

सोशल नेटवर्किंग साईट इंस्टाग्राम में लेटेस्ट फोटो अपलोड की जिसमें कियारा ने वन-शोल्डर बेबी पिंक आउटफिट पहने हुए मुस्कराती हुई नजर आ रही है। कियारा (kiara advani) का यह हॉट लुक देखकर उनकें फैन्स फिदा हो गए। लाइट मेकअप के साथ न्यूड शेड की लिपस्टिक लगाई खुले बालों में कियारा बहुत ही सुंदर नजर आ रही है।

कियारा (kiara advani) के किरदार और बढ़ती लोकप्रिया के बाद अनेक फिल्मों में उन्हें काम करते देखा जाएगा। गुड न्यूज के बाद कियारा भूल-भुलैया 2 में भी नजर आने वाली है। इन सभी फिल्म के बाद कियारा आडवाणी अभी अपनी अगली फिल्म इंदु की जवानी की शूटिंग कर रही हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

1 thought on “कियारा ने कराया हॉट फोटोशूट, बरपाया कहर, देखें फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *