Khatiani Johar Tour : आज चतरा में खतियानी जोहार यात्रा, शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, ये रही तैयारियां

Khatiani Johar Tour : आज चतरा में खतियानी जोहार यात्रा, शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, ये रही तैयारियां

रांची, नवप्रदेश। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत सोमवार को चतरा से करेंगे। वे 14 फरवरी को लातेहार में रहेंगे।

झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य विनोद पांडेय ने दोनों जिलों में सांगठनिक बैठकें कर पार्टी स्तर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। दूसरी ओर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां पूरी कर ली गई (Khatiani Johar Tour) हैं।

वरीय अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक
खतियानी जोहार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री रोड शो, वरीय अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण भी करेंगे। सीएम सोरेन जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान सरकार की प्राथमिकता में शामिल योजनाओं की भौतिक प्रगति का आंकलन करेंगे।

झामुमो नेता विनोद पांडेय जिला समितियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा कि खतियानी जोहार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के दौरे से समर्थकों, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता में भी उत्साह (Khatiani Johar Tour) है।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री आदिवासियों और मूलवासियों को उनका अधिकार दिलाने के लिए संघर्षरत हैं। भाजपा अपने षड़यंत्र में कामयाब नहीं होगी। यह कार्यान्वयन का साल है।

नवबंर 2022 में पारित हुआ था विधेयक
गौरतलब है कि 11 नवंबर 2022 को झारखंड विधानसभा से 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता विधेयक पारित कराया गया। इसे केंद्र के पास 9वीं सूची में शामिल कराने के लिए भेजा गया।

हालांकि, राज्यपाल रमेश बैस ने स्थानीयता विधेयक लौटा दिया और कहा कि इसे वैधानिक पक्षों पर चर्चा करने की आवश्यक्ता (Khatiani Johar Tour) है।

मुख्यमंत्री ने पिछले साल ही खतियानी जोहार यात्रा की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री सार्वजनिक मंचों से कहते आए हैं कि बीजेपी और केंद्र सरकार विधेयक के पक्ष में नहीं है। देखना होगा कि आज मुख्यमंत्री क्या कहते हैं। 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *