खरसिया-कारिछापर के बीच दौड़ने लगी गुड्स ट्रेन, यात्री ट्रेन भी जल्द ही |

खरसिया-कारिछापर के बीच दौड़ने लगी गुड्स ट्रेन, यात्री ट्रेन भी जल्द ही

kharsia- karchhipar, goods train, started running, passenger train, navpradesh,

rail line

रायपुर/नवप्रदेश। खरसिया-कारिछापर (kharsia- karchhipar) के बीच गुड्स ट्रेन (goods train) शनिवार से दौड़नी शुरू हो गई है (started running) । जल्द ही इस लाइन पर यात्री ट्रेन (passenger train) भी दौड़ने लगेगी।

फिलहाल गुड्स ट्रेन (goods train) के जरिए फिलहाल 8 हजार मीट्रिक टन कोयले का परिवहन किया जाएगा। यह रेल कॉरिडोर की पहली लाइन है। रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसिया-कारिछापर खरसिया-कारिछापर (kharsia- karchhipar) के बीच शुरू हुई पहली लाइन में शनिवार को कोयले का पहला रैक विद्युत कंपनी माड़वा पावर प्लांट और दूसरा रैक एनटीसीपी पावर प्लांट का भेजा गया है। शुरुआती कुछ दिनों तक इस लाइन में सिर्फ दो रैक चलाया जाएगा।

बिछाई गई दोहरी लाइन पर फिलहाल परिचालन एक पर ही

खरसिया और कारिछापर खरसिया-कारिछापर (kharsia- karchhipar) के बीच 44 किलोमीटर लंबी दोहरी लाइन बिछाई गई है। हालांकि अभी परिचालन के लिए सिंगल लाइन की अनुमति दी गई है। छत्तीसगढ़ ईस्ट रेलवे कॉरिडोर लिमिटेड के अधिकारियों ने बिना किसी तामझाम के टेस्टिंग के आधार पर मालगाड़ी का परिचालन प्रारंभ कर दिया। कॉरिछापर से रोज दो रैक कोयला परिवहन किया जाएगा। ज्ञात हो कि ये खरसिया-कारिछापर के बीच बनी लाइन धरमजयगढ़ तक बढ़ाया जाना प्रस्तावित है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *