Kharif Season : सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद- बीज उपलब्ध के निर्देश |

Kharif Season : सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में खाद- बीज उपलब्ध के निर्देश

Kharif Season: Instructions for availability of seeds and fertilizers in sufficient quantity in cooperatives

Kharif Season

बेमेतरा/नवप्रदेश। Kharif Season : कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने धान के बदले दूसरी फसल लेने के लिए किसानों को प्रोत्सहित करने के लिए कृषि विभाग के उप संचालक को निर्देशित किया। किसानो को समझाने बोला कि, राज्य शासन द्वारा इनपुट सबसिडी का प्रावधान रखा गया है।

किसान अपनी सुविधानुसार सहकारी समितियों से उठाएंगे बीज

बेमेतरा जिले (Kharif Season) में धान के बदले अन्य फसल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। गैर धान फसल के लिए बेमेतरा जिले का रकबा (लक्ष्य) 19 हजार 292 हेक्टेयर का है। जिसके विरुद्ध अब तक 2700 हेक्टेयर का चयन हुआ है। बीज भण्डारण केन्द्र पथर्रा के अधिकारी ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में धान, सोयबीन, कोदो बीज का भण्डारण कर लिया गया है। किसान अपने सुविधानुसार सहकारी समितियों से इसका उठाव कर रहे हैं। जिलाधीश ने जनपद पंचायत के सीईओ से विकासखण्डवार नगरीय निकाय के सीएमओ से वर्मी कम्पोस्ट खाद के उत्पादन एवं बिक्री के संबंध में जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में हाटबाजारों मे आयेजित स्वास्थ्य शिविर के संबंध में पूछताछ की।

15 जून से स्कूल शुरू करने की आवश्यक तैयारी के निर्देश

15 जून से स्कूल प्रारंभ होने जा रहा है इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों से जिले में खाद एवं बीज के भण्डारण एवं इसके उठाव के संबंध में जानकारी ली। उन्होने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी से जिले में मितान क्लब के गठन एवं इसकी गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। जनपद पंचायत सीईओ से शहतुत वृक्षारोपण के लिए जमीन चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। शहतुत के पेड़ पर कोसा के लिए तितली पालन किया जाता है।

कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा कि आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, केन्द्रीकृत लोक शिकायत निवारण और निवारण प्रणाली (सीपी ग्राम्स), जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा साथ ही आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण/अधोसंरचना की प्रगति, आर बीसी 6-4 के प्रकरणों का भुगतान, गोधन न्याय योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह विकास की जानकारी की समीक्षा की।

बैठक मे जिला पंचायत (Kharif Season) सीईओ लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, नवागढ़ प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, हीरा गवर्ना, नगरीय निकाय के सीएमओ एवं जनपद पंचायत के सीईओ सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *