Kharge Said In The Trust Conference : खड़गे ने कहा; मणिपुर जल रहा, PM मौन हैं

Kharge Said In The Trust Conference : खड़गे ने कहा; मणिपुर जल रहा, PM मौन हैं

Kharge Said In The Trust Conference :

Kharge Said In The Trust Conference :

0 भरोसे के सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को कोई नहीं हिला सकता

रायपुर/नवप्रदेश। Kharge Said In The Trust Conference : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मणिपुर मुद्दे में मौन धारण करने के लिए तंज कसा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने जांजगीर-चांपा जिले के खोखरा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। मंच पर जाने से पहले खड़गे ने बाहर लगे स्टॉल्स का निरीक्षण किया। PCC प्रभारी सैलजा और चीफ दीपक बैज भी शामिल थे। इस दौरान 10वीं में पढ़ने वाली दिव्यांग छात्रा शैल कुमारी सिदार ने मल्लिकार्जुन खड़गे की पेंटिंग बनाई है।

Kharge Said In The Trust Conference : मंच पर सीनियर नेताओं ने उनका स्वागत किया। पार्टी आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ संस्कृति में स्वागत किया। हल देकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे का स्वागत किया गया। मंच पर जाने से पहले उसने खुद खड़गे को यह पेंटिंग भेंट की। रायपुर एयरपोर्ट पर खड़गे का स्वागत करने मुख्यमंत्री के साथ रायपुर के मेयर भी पहुंचे थे। उन्होंने विकास कार्यों का रिमोट से लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।

प्रदेश की इन SC सीटों में कांग्रेस के विधायक काबिज हैं

1-बिलाईगढ़ (अ.जा.) -चन्द्रदेव प्रसाद राय
2-सराईपाली (अ.जा.) -किस्मत लाल नन्द
3-आरंग (अ.जा.) – शिवकुमार डहरिया
4-अहिवारा (अ.जा.) -गुरु रुद्र कुमार
5-नवागढ़ (अजा)-गुरूदयाल सिंह बंजारे
6-डोंगरगढ़ (अ.जा.)- भुनेश्‍वर शोभाराम बघेल

इसलिए खरगे के थ्रू SC सीटों को साधने की कोशिश

Kharge Said In The Trust Conference : SC वर्ग के लिए आरक्षित 10 सीटों में 7 कांग्रेस के पास है। इनमें से एक रायगढ़ जिले में है, जबकि बाकी 6 अलग-अलग जिलों में है। इनमें से दो सीटों में मंत्री गुरू रूद्र कुमार और शिव डहरिया विधायक हैं। क्योंकि इन सीटों में पहले से ही कांग्रेस के विधायक काबिज हैं। इसलिए नई सीटों पर फोकस करना कांग्रेस ने सही समझा और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा जांजगीर में कराई जा रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *