OMG! खट्टर करेंगे 21 साल की अभिनेत्री संग रोमांस

OMG! खट्टर करेंगे 21 साल की अभिनेत्री संग रोमांस

khali pili, khattar, romance

khattar

मुंबई। आगामी फिल्म खाली पीली (khali pili) में 21 साल की अभिनेत्री अनन्या पांडे संग खट्टर (khattar) रोमांस (romance) करने जा रहे हें। फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में सफलतापूर्वक डेब्यू कर चुके ईशान खट्टर अनन्या संग स्क्रीन पर धमाल मचाएंगे।

फिल्म (khali pili) की आधिकारिक घोषणा के पहले ही यह काफी चर्चा बटोर चुकी थी। औपचारिक घोषणा के साथ, मेकर्स ने फिल्म (khali pili) में एक्टर्स के पहले लुक को भी रिलीज कर दिया। जिसमेंं दोनों काफी आकर्षक दिखाई दे रहे हैं।

मकबूल खान के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म (khali pili)को अली अब्बास जफर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म की शूटिंग 11 सितंबर, 2019 से शुरू हो सकती है। यह 12 जून, 2020 को रिलीज होगी। अली अब्बास जफर जी स्टूडियो के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *