Khairagarh Music University Controversy : खैरागढ़ बंद के बाद रायपुर में खुला ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर 4 दिन में बंद

Khairagarh Music University Controversy : खैरागढ़ बंद के बाद रायपुर में खुला ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर 4 दिन में बंद

Khairagarh Music University Controversy :

Khairagarh Music University Controversy :

खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा की CM भूपेश से मुलाकात के बाद अब ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर कभी नहीं खुलेगा

रायपुर/नवप्रदेश। Khairagarh Music University Controversy : खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय का अब कोई भी और कहीं भी ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर नहीं खोला जायेगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह आश्वासन विधायक यशोदा वर्मा को दिया है। इसके साथ ही 23 सिंतबर को रायपुर के पाठ्य पुस्तक निगम दफ्तर के साथ ही उदघाटित उक्त सेंटर को बंद करने का आदेश जारी किया जायेगा।

बता दें कि खैरागढ़ के लोगों की नाराजगी और विपक्ष को इस विषय पर राजनीति कर लोगों को बहकाने की जानकारी मिलने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने विधायक यशोदा वर्मा को आश्वस्त करते हुए कहा कि, उक्त सेंटर बंद होगा। वहीं यह भी वादा किया कि प्रदेश में कहीं भी संगीत विवि का स्टडी सेंटर नहीं खुलेगा।

बता दें सीएम से विधायक यशोदा वर्मा ने कहा था कि, कांग्रेस सरकार जनभावनाओं का सम्मान और जनहितकारी योजनाओं के लिए जानी जाती है। इस स्थिति में संगीत विवि के ऑफ कैंपस सेंटर खोले जाने से लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं।

संगीत विश्वविद्यालय के परिवर्तन स्थान की कोशिश की जा रही है, तो यह बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है,साथ ही खैरागढ़ की अस्मिता से जुड़ा हुआ विश्वविद्यालय खैरागढ़ की पहचान है,जिसके टुकड़े करने की षड़यंत्र का घोर विरोध किया जाएगा।

खैरागढ़ से आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी से प्रत्याशी विक्रांत सिंह और स्थानीय लोगों का जनसमर्थन था आज के बंद को। विक्रांत सिंह ने ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर मोर्चा भी खोल दिया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *