Khairagarh By-Election : खैरागढ़ चुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान पर

Khairagarh By-Election : खैरागढ़ चुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान पर

Khairagarh By-Election: 10 candidates in fray in Khairagarh election

Khairagarh By-Election

राजनांदगांव/नवप्रदेश। Khairagarh By-Election : छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव का मतदान 12 अप्रैल को होगा। सभी प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर लिया है, तो सोमवार को नाम वापसी की प्रक्रिया भी पूरी हो गई। कुल 12 में से अब मैदान में केवल 10 ही दावेदार शेष रह गए हैं। जिन दो लोगों ने चुनावी मैदान से नाम वापस ले लिया है, उनमें अमरदास मन्हारे और सुनील पांडेय शामिल हैं।

आपको बता दे कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विधायक देवव्रत सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई है। इस उपचुनाव में राजपरिवार ने रूचि नहीं दिखाई, जिसके बाद कांग्रेस ने जहां यशोदा वर्मा पर दांव खेला है, तो भाजपा ने कोमल जंघेल पर भरोसा जताया है। इसके अलावा 8 अन्य भी अपने भाग्य की आजमाईश इस उपचुनाव में कर रहे हैं।

मतदान के लिए मशीनें रिजर्व

नाम वापसी की प्रक्रिया (Khairagarh by-Election) होते ही कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने एनआईसी में राजनीतिक दलों की मौजूदगी में EVM और वीवीपैट का पहला रेण्डमाईजेशन कर मशीनें रिजर्व की। चुनाव के लिए स्ट्रांग रूम कमलादेवी शासकीय महाविद्यालय राजनांदगांव में बनाया गया है। वहां इन मशीनों को रखा गया है।

ये है निर्वाचन आयोग का कार्यक्रम

– उपचुनाव की प्रक्रिया 17 मार्च को अधिसूचना के प्रकाशन हुई
– 17 मार्च से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हुई
– नामांकन की आखिरी तारीख 24 मार्च निर्धारित
– 25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच हुई
– 28 मार्च तक प्रत्याशियों को अपने नाम वापस लेने का मौका दिया
– मतदान 12 अप्रैल को और 16 अप्रैल को मतगणना और परिणाम जारी होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *