डौंडीलोहारा पहुंचे मंत्री केदार कश्यप , भाजपाईयों ने किया जोशीला स्वागत

Kedar Kashyap reached Dondilohara
मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा के निवास में हुआ उनका विशेष अभिनंदन, ग्रामीणों ने रखी समस्याएं, मंत्री ने दिया निराकरण का आश्वासन
बालोद/ डौंडीलोहारा।Kedar Kashyap reached Dondilohara: छत्तीसगढ़ के वन, जल संसाधन, जलवायु परिवर्तन, कौशल विकास और संसदीय कार्य के मंत्री केदार कश्यप रविवार को पाटेश्वर धाम से वापसी के दौरान डौंडीलोहारा पहुंचे। जहां पर काली मंदिर के पास भाजपाईयों ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। भाजपा के जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख की अगुवाई में आतिशबाजी, फूलमाला के साथ मंत्री का स्वागत अभिनंदन किया गया। इसके बाद नगर में ही पैदल नारेबाजी करते मंत्री केदार कश्यप के साथ भाजपाई भाजपा मंडल डौंडीलोहारा की अध्यक्ष कुसुम शर्मा के निवास पहुंचे। इस दौरान मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा ने मंत्री का तिलक वंदन अभिनंदन किया। सामूहिक रूप से मंत्री श्री कश्यप को राज गीत लिखा हुआ एक फोटो फ्रेम भेंट किया गया।
जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख और मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा के कार्यों की मंत्री ने की सराहना
इस मुलाकात और स्वागत सम्मान के दौरान मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए भाजपा बालोद जिला के अध्यक्ष चेमन देशमुख और डौंडीलोहारा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार मिली चुनावी जीत को लेकर उन्होंने काफी सराहना की और इसी तरह आगे भी कार्य करते हुए आगामी चुनाव में भाजपा को बढ़त दिलाने और तीनों सीट पर भाजपा के विधायक बनाने को लेकर भी चर्चा हुई। लगातार भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख और लोहारा भाजपा मंडल की पहली महिला अध्यक्ष कुसुम शर्मा के नेतृत्व में नगर पंचायत से लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम भाजपा के पक्ष में आए हैं।
अधिकतर जनप्रतिनिधि भाजपा के ही बने हैं। जिस पर मंत्री कश्यप ने जिला अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व को सराहा। इसी तरह एक जुटता के साथ कार्य करने और सरकार की योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात भी कही। ज्ञात हो कि लोहारा क्षेत्र के नगरीय निकाय से लेकर पंचायत स्तर के चुनाव में भाजपा की लगातार जीत से भाजपाई उत्साहित है। तो वही डबल इंजन की सरकार बनाने में भी कामयाबी मिली है। जिसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख और स्थानीय मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा का विशेष नेतृत्व रहा है। इस पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देशमुख और मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा ने कहा कि यह जीत सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं के मेहनत की जीत थी। सब ने मिलकर बहुत अच्छा काम किया तब जाकर हमें यह सफलता मिली है और इसी तरह आगे भी कड़ी मेहनत और प्रयास हमें करते रहना है ताकि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों की जीत हो सके।
ग्रामीणों ने रखी अपनी विभिन्न समस्याएं, जल्द निराकरण का मिला मंत्री से आश्वासन
मंत्री से मुलाकात के दौरान डौंडीलोहारा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से लोग भी अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। लगभग 300 की संख्या में आए जनप्रतिनिधियों, सरपंचों और ग्रामीणों ने मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई। इस दौरान खास तौर से गुरामी से आए हुए ग्रामीणों ने डैम से पानी निस्तारी की समस्या रखी तो वही रेंगाडबरी के ग्रामीणों ने सोसायटी से संबंधित समस्या रखी।
मंत्री ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभाग को उनके आवेदन पर निराकरण के लिए मार्किंग किया। साथ ही आश्वस्त किया कि जो भी समस्याएं उनके हैं, उन्हें जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। इस प्रवास के दौरान मंत्री ने मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा के निवास स्थान पहुंचकर स्वल्पाहार भी ग्रहण किया।
मंत्री का सम्मान और स्वागत करने के लगा रहा लोगों का तांता
इस दौरान मंत्री केदार कश्यप का स्वागत और उनसे भेंट करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम, उपाध्यक्ष नेहा उपाध्याय, मनीष झा , पुष्पेंद्र चंद्राकर, संजू नारायण सिंह, अरुण उपाध्याय, हितेश डोंगरे, जयलाल मालेकर, जशराज शर्मा, हरीश कटझरे, संदीप जैन, धर्मेंद्र निषाद, संदीप भंसाली, यतीन्द्र देवांगन निरंजन पटौदी, जयेश जैन, दिलीप बाफना, दर्शन संचेती, मोहन निषाद, सूर्य कला ठाकुर उतरा धर्रेन्द, रेवती, लता गुप्ता, बीर सिंह कोसमा, अनिता सिन्हा, जयेश जैन, पलाश गुप्ता, उत्तम मालेकर, सोनू सिन्हा, धीरज जैन, प्यारे निषाद, सोमेन्द्र देशमुख, इक़बाल अरोरा, हरेन्द गायकवाड़, प्रकाश जैन, देव देवांगन, टाल साहू, प्रकाश साहू, पाल यादव, अभय साहू, दुष्यन्त गिरी, पूनम जैन, कोशल शर्मा, कोमल दुग्गा, अभिषेक जैन, गैदमल भंसाली, सोनी मोहन निषाद, जीवराखन कोमाय, पलेश्वरी गावरे, मीनू ठाकुर,दर्शन संचेती, पायल सोनी, रहिमत कोसमा, राजू भंसाली, महेंद्र जायसवाल, कुबेर सोनी, निखिल शर्मा, धर्मेंद्र देवांगन, टेकराम प्रीतम, रेवा सोनी, ऋवण निषाद, ताराचंद निषाद, मदन महाला, नोमेश वैष्णव, राजेन्द्र रावटे सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।