KBC PREPARATION : केबीसी से चमकाना चाहते हैं किस्मत तो ऐसे करें तैयारी, इन चीजों का करें अध्ययन व अवलोकन…

KBC PREPARATION : केबीसी से चमकाना चाहते हैं किस्मत तो ऐसे करें तैयारी, इन चीजों का करें अध्ययन व अवलोकन…

kbc preparation, kaun banega crorpati app, navpradesh, 

kbc preparation

KBC PREPARATION : कुछ लोग अपना सपना साकार करने के लिए जी जान से मेहनत भी करने लगते हैं

रायपुर/नवप्रदेश। KBC PREPARATION : टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति शो देखने वाले लोगों के मन में भी यह चाह होती है वे भी एक दिन हॉट शीट पर बैठे। कुछ लोग अपना यह सपना साकार करने के लिए जी जान से मेहनत भी करने लगते हैं और अपना सपना पूरा कर लेते हैं। ऐसे लोग अपना जनरल नॉलेज बढ़ाने पर लगातार जोर देते रहते हैं।

ये लोग जनरल नॉलेज से जुड़े टीवी शो के साथ यू ट्यूब पर ऐसे प्रोग्राम के वीडियो सर्च करते रहते हैं। प्ले स्टोर कुछ ऐसे ऐप भी है जिनकी मदद से आप अपनी प्रैक्टिस के लिए केबीसी (KBC preparation) की तर्ज पर खेल भी सकते हैं। इन ऐप के लिए कोई शुल्क नहीं देना होता।

इसके अलावा कुछ केबीसी (kbc preparation) को दृष्टिगत लिखी गईं कुछ किताबें भी हैं, जिनका अध्ययन कर आप किसी परीक्षा की तरह केबीसी की तैयारी कर सकते हैं। इन किताबों में एक चर्चित किताब- ‘कौन बनेगा करोड़पति’ है।

इस किताब को ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है। किताब के लेखक सिद्धार्थ बसु हैं। इसके अलावा इंटरनेट पर केबीसी से जुड़ी प्रश्नमालाएं भी उपलब्ध हैं। इनका अवलोकन व अध्ययन कर आप केबीसी के लिए तैयारी कर सकते हैं।

इस बात का रखें ख्याल

यह जरूर ध्यान में रखे कि केबीसी के नाम पर इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड भी काफी हो रहे हैं। इसलिए ऑनलाइन कंटेंट का इस्तेमाल करते हुए अपना खाते, एटीएम, पिन, ओटीपी, सीवीवी इत्यादि की जानकारी किसी केे साथ भी शेयर न करें।

तो इस वजह से डॉ. महंत कोविड पॉजिटिव होना चाहते थे…

https://youtu.be/9bWFtSOIi_Q
navpradesh tv

राजीव न्याय योजना को लेकर सीएम भूपेश का बड़ा बयान

https://youtu.be/eRxkFwxab6A
navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *