KBC के पैसों के लालच में पत्नी को दिया तीन तलाक, कुछ ऐसी है कहानी

KBC के पैसों के लालच में पत्नी को दिया तीन तलाक, कुछ ऐसी है कहानी

kbc and triple talaq, triple talaq for kbc money, bhopal kbc and triple talaq case, navpradesh,

kbc and triple talaq

KBC and triple talaq : कभी कभी पैसा फसाद की जड़ बन जाता है

भोपाल। KBC and triple talaq : कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में कई लोग अपना भाग्य आजमाते हैं। कुछ लोगों को इसमें सफलता भी मिल जाती है और वे इनाम में अच्छी खासी रकम जीत जाते हैं। लेकिन कभी कभी पैसा फसाद की जड़ बन जाता है।

यह खबर इसीका उदाहरण है। केबीसी के पैसों की लालच में एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस वर्ष जनवरी माह में भोपाल की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी।

दरअसल महिला के मुताबिक उसकी बहन ने केबीसी (kbc and triple talaq) में 50 लाख रुपए जीते थे। उसका पति इन पैसों की मांग करते हुए उसे प्रताडि़त करता था। इसकी शिकायत महिला ने थाने में की थी। इस बीच अब इस व्यक्ति ने उक्त महिला यानी अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया है।

इस तरह इनके छह साल का दांपत्य जीवन खत्म होने की कगार पर आ गया है। महिला की शिकायत के बाद पति के विरोध में तलैया पुलिस ने मुस्लिम विवाह कानून अनुसार अपराध दर्ज किया है। इस महिला की बहन ने केेबीसी में 50 लाख रुपए जीते थे।

ये बताया पुलिस ने


पुलिस थाना प्रभारी डीपी सिंह के अनुसार गिनोरी क्षेत्र में रहने वाली 36 वर्षीय महिला का निकाह मार्च 2015 में हुआ था। वर्ष 2012 मेंं महिला की बहन ने केबीसी में 50 लाख रुपए जीते थे। इस रकम से राशि प्राप्त करने महिला के पति नादिर ने उसे प्रताडि़त करना शुरू किया।

महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि नादिर व उसके परिजन ने उक्त रकम में से राशि प्राप्त करने के लिए उसे प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। लेकिन अब नादिर ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *