KBC and Transfer : पुलिसवाले ने शो में ही बिग बी से कराई ट्रांसफर की सिफारिश, फिर पछताना पड़ा

KBC and Transfer : पुलिसवाले ने शो में ही बिग बी से कराई ट्रांसफर की सिफारिश, फिर पछताना पड़ा

kbc and transfer, police officer request amitabh for transfer in kbc, navpradesh,

kbc and transfer

KBC and Transfer : बिग बी को बताया था कि तीन साल से उनकी पत्नी प्रीति सीकरवार ग्वालियर शहर में पोस्टेड हैं और वह दूसरे शहर में है

मुंबई। KBC and Transfer : कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने वाले एक पुलिसवाले ने कार्यक्रम में इसके होस्ट अमिताभ बच्चने से गुजारिश की कि वे उसके ट्रासंफर केे लिए सिफारिश कर दे।

दरअसल केबीसी (KBC and Transfer) में भाग लेने के दौरान मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मी विवेक परमार ने बिग बी को बताया था कि तीन साल से उनकी पत्नी प्रीति सीकरवार ग्वालियर शहर में पोस्टेड हैं और वह दूसरे शहर में है।

यह सुनकर अमिताभ ने खुद कहा कि विवेक व उनकी पत्नी को एक ही शहर में नौकरी का मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने केबीसी के दौरान ही मध्य प्रदेश पुलिस से अपील भी की थी।

इसलिए पछता रहे विवेक

लेकिन अमिताभ से कराई यह सिफारिश विवेक को मानों उल्टी पड़ गई। दरअसल विवेक परमार की इच्छा थी कि उनका तबादला ग्वालियर कर दिया जाए, जहां उनकी पत्नी की पोस्टिंग है। लेकिन पुलिस विभाग की ओर से उनकी पत्नी का तबादला मंदसौर कर दिया। जिससे विवेक और दु:खी हो गए।

अब फिर से ग्वालियर ट्रांसफर की मांग :

अब उन्होंने मांग की है कि उनकी पत्नी का ट्रांसफर फिर से ग्वालियर ही कर दिया जाए। विवेक का कहना है कि उनके माता-पिता भी ग्वालियर में रहते हैं। पत्नी ग्वालियर में थी तो वो कम से कम उनके माता-पिता का ध्यान रखती थी लेकिन अब उनके माता-पिता अकेले हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *