Kawardha Breaking : 71 लाख की लूट के कुछ आरोपी पकड़ाए, वाशिंग मशीन से…

Kawardha Breaking : 71 लाख की लूट के कुछ आरोपी पकड़ाए, वाशिंग मशीन से…

kawardha, rice mill, loot, accused, arrest, navpradesh,

kawardha rice mill loot

कवर्धा/नवप्रेदश। कवर्धा (kawardha) में राइस मिल (rice mill) के मुंशियों से 71 लाख  57000  की लूट (loot) मामले के कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (accused arrest) कर लिया है। सूत्रों की मानें तो अब तक 49 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं।

एक आरोपी के घर से  9 लाख  50  हजार रुपए की राशि भी जब्त की गई है। यह राशि आरोपी ने अपने घर की वाशिंग मशीन में छिपाकर रखी थी। कवर्धा (kawardha)के पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने नवप्रदेश से बातचीत में इस लूट (loot) मामले के कुछ आरोपियों के पकड़े (accused arrest) जाने की पुष्टि की है।

उन्होंने यह भी बताया है कि आरोपी के पास से 9 लाख 50 हजार रुपए मिले हैं। ध्रुव ने कहा कि अभी इस मामले के और लिंक को लेकर जांच जारी है। पुिलस आरोिपयों की तलाश में जुटी हुई है।

उल्लेखनीय है कि पांडातराई थाना अंतर्गत गुरुवार को राइस मिलर के वर्कर से 71 लाख 57 हजार की लूट हुई थी। लूट के बाद पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर जांच कर रही है ।

बता दें कि राइस मिल (rice mill) के दाे मुंशियों को राइस मिल के मािलक ने 71 लाख 57 हजार रुपए की राशि सौंपकर इसे बिलासपुर के किसी व्यापारी को देने के लिए भेजा था, लेकिन पांडातराई थानांतर्गत जंगलपुर में अज्ञात बदमाशों ने दोनों की आंख में मिर्च डालकर व उन पर कट्‌टा तानकर उक्त राशि लूट ली थी और मौके से फरार हो गए थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *