बड़ी खबर : कवर्धा में चलते शव वाहन में युवती से दुष्कर्म

बड़ी खबर : कवर्धा में चलते शव वाहन में युवती से दुष्कर्म

kawardha rape in hearse, accused arrested, navpradesh,

kawardha rape in hearse

कवर्धा/नवप्रदेश। कवर्धा (kawardha rape in hearse)  जिले के दलदली में चलते शव वाहन में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के शव वाहन (hearse) में सवार तीन आरोपियों ने युवती को जबर्दस्ती बिठाया और फिर चलते वाहन में ही उससे दुष्कर्म किया।

आरोपियों ने युवती को सुनसान जंगल में छोड़ दिया। कवर्धा (kawardha rape in hearse)  जिले के दलदली का मामला सोमवार का है। पीडि़ता जैसे-तैसे अपने परिजन तक पहुंची और फिर तरेगांव थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार को आरोपियों को गिरफ्तार (accused arrested) कर लिया गया। बताया जा रहा है कि पीडि़ता शाला संगवारी योजना के तहत पढ़ाती थी। उसकेे आदिवासी होने की बात भी सामने आई है।

मढ़ई मेला देखने मप्र के गांव गई थी युवती

पीडि़ता की दर्ज रिपोर्ट के मुुताबिक, वह ग्रामवासियों के साथ मढ़ई मेला देखने के लिए मध्य प्रदेश के मवई गांव गई हुई थी। वापस आते वक्त सुन्हेरा गांव के पास शव वाहन में सवार लोगों ने कहा कि वाहन के बाघमाड़ा की ओर जाने का कहकर उसे जबर्दस्ती बिठाया। लेकिन वाहन को ग्राम रहटाखेरा में न रोककर ग्राम बनगौरा और सुकझर के बीच में जंगल में रोक दिया गया।

ड्राइवर और कंडक्टर ने लगाया ताला

इसी बीच वाहन में आगे बैठा हुआ व्यक्ति पीछे आकर बैठ गया। ड्रायवर एवं कंडक्टर ने वाहन को ताला लगा दिया गया। और पीछे आकर बैठे शख्स ने उससे दुष्कर्म किया। मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आते ही आरोपियों को पकडऩे की मुहिम छेड़ दी गई।

पीडि़ता के बताए हुलिया के आधार पर 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी आलोक उर्फ आदित्य पिता पंचराम मेरावी (29) निवासी कटगो थाना भोरमदेव एवं अन्य आरोपी मनहरण पिता रामजी बैगा ( 22) निवासी बकेला थाना कुकदूर, राजाराम पिता बजरहा बैगा (25) निवासी कटगो थाना भोरमदेव को गिरतार (accused arrested) कर रिमांड पर भेजा गया है। कबीरधाम जिले के एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग की टीम ने आरोपियों को पकडऩे मेंं सफलता हासिल की।

..

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed