नोडल अधिकारी ने भोजन चखकर परखी गुणवत्ता

नोडल अधिकारी ने भोजन चखकर परखी गुणवत्ता

नवप्रदेश संवाददाता
कवर्धा। शा. पूर्व माध्यमिक शाला भानपुर धनौरा (कवर्धा) में नोडल अधिकारी श्री शिवकुमार साहू (सहायक विकास विस्तार अधिकारी) द्वारा स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। बच्चों एवं शिक्षकों के साथ बैठकर मध्यान भोजन कर गुणवत्ता की जांच की। बच्चों ने बताया कि शत-प्रतिशत गणवेश एवं पुस्तके मिल गई है शाला के प्रधानाचार्य श्री एन के शर्मा शिक्षक रमेश चौरिया, राजू कुमार देवागन, परमानंद धुर्वे सफाई कर्मचारी सविता धुर्वे सहित स्कूल के सभी स्टाफ उपस्थित थे।

You may have missed