रीबॉक की ब्रांड एम्बेसडर बनी कैटरीना कैफ

रीबॉक की ब्रांड एम्बेसडर बनी कैटरीना कैफ

नई दिल्ली । बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ को अग्रणी फिटनेस ब्रांड रीबॉक ने अपना नया ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। बॉलीवुड में सर्वाधिक फिटनेस अभिनेत्री में शुमार कैटरीना कैफ ने कहा ,“ मैं रीबॉक के साथ जुड़ने पर उत्साहित और गौरवान्वित हूँ। यह ब्रांड परिवर्तन लाकर हर किसी को अपनी प्रतिभा निखारने में समर्थ बनाता है। फिटनेस प्रेमी होने के चलते रीबॉक न केवल मुझे प्रोत्साहन देता है ,बल्कि मुझे फिट होने की आवश्यकता का समर्थन करने के लिए एक मंच भी देताहै। इससे मुझे फिट रहने की जरूरत को एंडोर्स करने का एक मंच भी मिलता है। मैं रीबॉक के उत्पादों की बड़ी प्रशंसक हूँ। ये उत्पाद स्टाईलए क्वालिटी इनोवेशन एवं कम्फर्ट के मामले में बहुत उत्तम हैं।”
रीबॉक इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर सुनील गुप्ता ने कहा कि मुझे रीबॉक परिवार में कैटरीना कैफ का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। रीबॉक पर हमारा विश्वास है कि फिटनेस एवं गतिविधि द्वारा लोग ज्यादा चुस्त बनते हैं और हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम लोगों को ज्यादा चुस्त जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दें। कैटरीना एक फिटनेस उत्साही है । और ब्रांड के लिए एक आदर्श फिट है। हमें विश्वास है कि हम मिलकर युवाओं को प्रेरित करेंगे और फिटनेस उद्योग के वैचारिक नेतृत्वकर्ता बन सकेंगे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *