कटरीना कैफ, पूरी हुई सालों की यह ख्वाहिश

कटरीना कैफ, पूरी हुई सालों की यह ख्वाहिश

इन दिनों कटरीना कैफ खुशी के मारे फूली नहीं समा रही हैं। इसकी वजह भारत का सफल होना नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं। दरअसल कटरीना अक्षय के साथ रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में काम करने जा रही हैं। कटरीना करीब 8-9 साल बाद अक्षय के साथ किसी फिल्म में नजर आएंगी और इसलिए कटरीना की खुशी का ठिकाना नहीं है।
इस बारे में बात करते हुए वह कहती हैं कि यह होना निश्चित था और टाइम भी एकदम परफेक्ट था क्योंकि काफी सालों से उन्होंने अ क्षय के साथ किसी फिल्म में काम नहीं किया था। फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कटरीना ने आगे कहा कि वह काफी मच्योर होगा। वह मानती हैं कि फिल्म की कहानी थोड़ी हल्की-फुल्की और मनोरंजक होने की वजह से उन्हें भारत जैसी इंटेंस फिल्म के बाद रोल को लेकर बैलेंस बनाने में मदद मिलेगी।
सूर्यवंशी में अक्षय कुमार एटीएस अफसर के रोल में नजर आएंगे। वहीं कुछ वक्त पहले कटरीना ने भी इच्छा जताई थी कि वह सलमान और अक्षय की तरह फिल्म में पुलिस अफसर का रोल करना चाहती हैं। एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा था, फिल्म दबंग जिस तरह एक मेल पुलिस अफसर की फिल्म है, उसी तरह फीमेल कॉप यानी महिला पुलिस अफसर पर भी फिल्म जरूर बननी चाहिए।
बात करें सूर्यवंशी की, तो इस फिल्म में अक्षय के अलावा रणवीर सिंह (सिंबा) और अजय देवगन (सिंघम) भी नजर आ सकते हैं। यह फिल्म अगले साल 27 मार्च को रिलीज होगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *