Katghora में रैपिड टेस्ट स्थगित, किट पर राजस्थान में उठे सवाल, पढ़ें पूरी कहानी |

Katghora में रैपिड टेस्ट स्थगित, किट पर राजस्थान में उठे सवाल, पढ़ें पूरी कहानी

katghora, rapid antibody test, navpradesh,

katghora, rapid antibody test

पिछले दो दिनों में इन किट से 757 लोगों की हो चुकी जांच, सभी पाई गई हैं निगेटिव

रायपुर/कोरबा/नवप्रदेश। कटघोरा (katghora) में अब अगले आदेश तक के लिए रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट (rapid antibody test) के काम को स्थगित कर दिया गया है। मंगलवार को जारी आईसीएमआर की गाइडलान के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया।

जबकि पिछले दो दिन में कोरबा में इन किट से 757 लोगों की जांच हो चुकी हैं। ये सभी निगेटिव पाई गई हैं। नवप्रदेश से चर्चा में कोरबा के एडीएम संजय अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार के आदेश के अनुपालन में कटघोरा (katghora) में अगले आदेश तक के लिए रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट (rapid antibody test) को रोक दिया गया है।

वहीं राज्य कोविड 19 कमांड सेंटर के मीडिया इंचार्ज डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईसीएमआर की गाइडलाइन के बारे में जानकारी दिए जाने के बाद से रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट (rapid antibody test) को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंंने कहा जैसा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि आईसीएमआर इस संबंध में दो दिन नई एडवायरी जारी करने वाला है। उस गाइडलाइन के आने के बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।

सिर्फ 5 फीसदी ही सही रिपोर्ट दे पा रही रैपिड टेस्ट किट

दरअसल रैपिड टेस्ट किट को लेकर राजस्थान में सवाल उठने शुरू हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान केे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कोरोना के 100 मरीजों का इस किट के जरिए टेस्ट किया गया, जिसमें से इसने 5 को ही पॉजिटिव बताया।

दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि इसकी सफलता का रेट सिर्फ 5 फीसदी है। ये अंतर इसलिए चिंताजनक है कि क्योंकि मेडिकल साइंस कहता है कि जब शरीर में कोई वाइरस प्रवेश करता है तो इम्यून सिस्टम उससे लडऩे लगता है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के शरीर में यह प्रति टेस्ट में यह प्रतिरोध प्रकिया या एंटीबॉडी दिखाई देनी चाहिए थी या पॉजिटिव आनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

आईसीएमआर ने इसलिए दिए निर्देश

आईसीएमआर के आर. गंगाखेड़कर ने राज्यों को दो दिनों के लिए रैपिड टेस्टिंग किट का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा है कि रिजल्ट में बहुत भिन्नताएं आ रहीं थीं, जिसके चलते ऑन ग्राउंड टीमों द्वारा किट परीक्षण के बाद 2 दिनों में एडवाइजरी जारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *