Katghora मामला: अब अंबिकापुर स्वास्थ्य विभाग के अफसर का परिवार क्वारंटाइन में

Katghora मामला: अब अंबिकापुर स्वास्थ्य विभाग के अफसर का परिवार क्वारंटाइन में

katghora, corona, ambikapur health officer family quarantine, navpradesh,

katghora, ambikapur health officer family quarantine

कोरबा/नवप्रदेश। कटघोरा (katghora) का कोरोना (corona) मामला व्यापक होता जा रहा है।  कटघोरा में पॉजिटिव पाए गए एक मरीज के संपर्क में आने से अंबिकापुर (ambikapur health officer family quarantine) स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी के परिवार को ऐहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकारी के परिवार के नर्सिंग होम में कोरोना पॉजिटिव मरीज पहुंची थी और उसकी ननद का नर्सिंग होम में प्रसव हुआ था।

अंबिकापुर (ambikapur health officer family quarantine) स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का मकान कोरबा में बुधवारी बाजार के पास नेहरूनगर में है। मकान के साथ ही उनके परिवार का सर्वमंगला नर्सिंग होम है। जहां उनकी पत्नी प्रसूति के केस देखती है। कटघोरा (katghora) में कोरोना (corona) पॉजिटिव मिली एक महिला को एम्स भर्ती कराया गया है। जब उसके परिवार के लोगों को क्वारेंटाइन करते हुए उनकी ट्रैवलिंग हिस्ट्री की जानकारी ली गई तो पता चला कि संक्रमित महिला की ननद का प्रसव अधिकारी के नर्सिंग होम में किया गया। जहां वह 2 दिन तक भर्ती थी और कोरोना पॉजिटिव महिला उस समय उसकी देखरेख के लिए नर्सिंग होम में आकर रुकती थी। इसलिए रविवार को प्रशासन ने पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ वहां पहुंचकर डॉक्टर समेत उनके परिवार व स्टाफ को होम क्वारंटाइन  कर दिया है।

इससे पहले कटघोरा का बिलासपुर कनेक्शन सामने आ चुका है। कटघोरा के एक संक्रमित व्यक्ति के बेटी दामाद कटघोरा गए थे। यह पता चलने पर उनके व उनके किराएदारों के परिवारों समेत 21 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। कटघोरा का एक संक्रमित शख्स भी तालापारा होकर आया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *