Kashmir Rapid Cargo Train : कश्मीर से दिल्ली तक पहली रैपिड कार्गो ट्रेन शुरू…सेब और पश्मीना शॉल अब पहुंचेंगे 23 घंटे में…

Kashmir Rapid Cargo Train : कश्मीर से दिल्ली तक पहली रैपिड कार्गो ट्रेन शुरू…सेब और पश्मीना शॉल अब पहुंचेंगे 23 घंटे में…

Kashmir Rapid Cargo Train

Kashmir Rapid Cargo Train

बड़गाम से रोज़ चलेगी JPP-RCS मालगाड़ी…कश्मीर के फल और हस्तशिल्प को मिलेगा राष्ट्रीय बाज़ार…

Kashmir Rapid Cargo Train : कश्मीर की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार देने के लिए रेलवे बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है। अब घाटी से निकलने वाले सेब, अखरोट, केसर, कालीन और पश्मीना शॉल जैसे पारंपरिक उत्पाद सिर्फ 23 घंटे में दिल्ली पहुंच सकेंगे। इसके लिए बड़गाम से आदर्श नगर (दिल्ली) के बीच संयुक्त पार्सल उत्पाद-रैपिड कार्गो सर्विस (JPP-RCS) मालगाड़ी की शुरुआत की गई है।

क्या है खास?

यह मालगाड़ी प्रतिदिन बड़गाम से दिल्ली के बीच दौड़ेगी।

ट्रेन में 1 SLR (Seating-cum-Luggage Rake) और 8 पार्सल वैन शामिल हैं।

सांबा ज़िले के बाड़ी ब्राह्मणा स्टेशन पर लोडिंग और अनलोडिंग की सुविधा होगी।

शुरुआत में इसे एक साल तक पायलट आधार पर चलाया जाएगा।

व्यापारियों को फायदा

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह सेवा न केवल समय बचाएगी, बल्कि सड़क परिवहन(Kashmir Rapid Cargo Train) की तुलना में किफायती भी होगी। व्यापारी अब अपने उत्पादों को कम खर्च और बेहतर सुरक्षा के साथ देश के हर कोने तक भेज सकेंगे।

सुरक्षा और बुकिंग

पूरे मार्ग पर सुरक्षा का जिम्मा जम्मू-कश्मीर पुलिस संभालेगी।

रेलवे ने व्यापारियों को प्रोत्साहित करने के लिए बुकिंग पंजीकरण शुल्क भी घटा दिया है।

शुरुआत में इसका संचालन उत्तर रेलवे जम्मू मंडल की निगरानी में होगा।

क्यों अहम है यह ट्रेन?

कश्मीर के सेब उद्योग को राष्ट्रीय स्तर पर नए बाज़ार मिलेंगे।

हस्तशिल्प व हैंडलूम सेक्टर को तेज़ी से सप्लाई चैन जुड़ने से बड़ा लाभ होगा।

पर्यटन पर निर्भर घाटी में रोज़गार(Kashmir Rapid Cargo Train) के नए अवसर पैदा होंगे।

वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक उचित सिंघल के अनुसार, इस पहल का मकसद घाटी के व्यापार को मजबूती देना है। अब कश्मीर से दिल्ली और दिल्ली से आगे देशभर में उत्पादों की डिलीवरी आसान और तेज़ हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed