जांजगीर लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना मेरा लक्ष्य :अजगले

जांजगीर लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास करना मेरा लक्ष्य :अजगले

जीत के बाद प्रथम नगर आगमन, कार्यकर्ताओ ने निकाला विजय जुलुस
नवप्रदेश संवाददाता
कसडोल। लोकसभा चुनावों में मिली बड़ी जीत के बाद जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहाराम अजगले का कसडोल विधानसभा के नगर कसडोल में प्रथम आगमन हुआ। जहाँ कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया। साथ ही सांसद द्वारा विजय जुलूस के साथ लोगो व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद अभिवादन किया गया। विजय जुलूस विश्राम गृह से प्रारंभ होकर नगर के मुख्यमार्ग से होते हुए नगर भ्रमण करते हुए डॉ कन्हैया लाल शर्मा चौक पहुंचा जहां डॉक्टर साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया। तत्पश्चात विजय जुलूस बजरंग चौक पहुंचा जहाँ आमसभा का आयोजन किया गया था। वही इस आभार व्यक्त कार्यक्रम के माध्यम से विधानसभा प्रभारी विपिन बिहारी वर्मा, कार्यसमिति सदस्य डॉ अजय राव, प्रदेश मंत्री श्याम बाई साहू, जिलाउपाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का भारी समर्थन देने पर धन्यवाद किया गया। वहीं नवनिर्वाचित सांसद गुहाराम अजगले ने श्यामा प्रशाद मुखर्जी व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सांसद गुहाराम अजगले ने मंच के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं का चुनाव में कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल करने पर हार्दिक बधाई व आभार प्रकट किया। उन्होंने चुनाव में हुई जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को दिया और कहा कि कसडोल नगर व विधानसभा क्षेत्र के जिन कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत कर मुझे इस स्थान पर पहुंचाया है, उनके लिए मैं दिल से सभी का आभार व्यक्त करता हूं। सांसद श्री अजगले ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम रखा गया था जिसमे मैने कहा था कि मैं कार्यकर्ता था कार्यकर्ता हूँ और कार्यकर्ता ही बनकर रहूंगा। उन्होंने आगे कहा कि मैं आप सभी का वंदन करते हुए आभार व्यक्त करने आया हूँ। मुझे पार्टी टिकट देकर व आप सब ने अपना आशीर्वाद देकर सांसद बनाया और सांसद बन जाने के बाद भी जो पार्टी व आमजन के प्रति काम करने की ललक है उसमे किसी प्रकार का परिवर्तन नही आएगा, मैं विस्तारक के भाती आप सभी लोगो के सुझाव के प्रति मैं भारतीय जनता पार्टी के जनाधार व जनता के विकास पर सतत काम करूंगा। जहाँ संगठन मजबूत है वहाँ आपका सम्मान है मेरा सम्मान है और पार्टी का सम्मान है। बूथ स्तर पर जो भारतीय जनता पार्टी प्रबल है उसको और प्रबल बनाएंगे ताकि आने वाला समय जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बने। क्षेत्र व नगर के सभी मतदाता भाई बहनों ने जो अपना समर्थन व आशीर्वाद दिया और देश मे पूर्ण बहुमत से पुन: नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनाया है जिसके लिए आप सभी का धन्यवाद, मुझे सांसद चुनकर विजयश्री दिलाने में कसडोल नगर व विधानसभा क्षेत्र के जागरूक मतदाताओं का सरकार बनाने में अहम भूमिका रहा है। मैं सतत हर वर्ग के लोगो की सभी छोटी बड़ी समस्याओ को दूर करने व क्षेत्र के विकास हेतु सदैव तत्पर रहूँगा।
यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में कसडोल मण्डल अध्यक्ष राजकुमार साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता भीखम कैवर्त, गोटिलाल साहू, महामंत्री कृष्ण कुमार पटेल, संतोष कश्यप, भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, बालाभारती मैथ्यूज, कोषाध्यक्ष सुदीप मानिकपुरी, जनपद सदस्य मेलाराम साहू, रामचंद्र ध्रुव, संतोष वैष्णव, भाजयुमो अनिल श्रीवास, सुजेलाल साहू, शांति साहू, नर्मदा यादव, विनीता दुबे, पत्रकार देवेन्द्र कुमार साहू, युवराज यादव, मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम कैवत्र्य, मंडल उपाध्यक्ष खूबलाल साहू, टीमन साहू जोगी दवानी, गोपाल साहू, धेनु सेवक, विष्णु यादव, गणेश शंकर साहू, ज्ञानु साहू, नागेश्वर साहू, रंजीता पवार, डिगेश्वरी, देवचरण साहू, राजेन्द्र साहू, रेशम वर्मा, अभिलाष पटेल, दुखीराम साहू, हरिकांत साहू, नागेश्वर साहू, सरपंच दिलहरण जायसवाल, भरतदास मानिकपुरी, संतराम, रामगोपाल घृतलहरे व पत्रकारगण सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता, नागरिकगण उपस्थित रहे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *