आज बेबाक : महिला उत्पीडऩ की एक घटना पर कर्नाटक गृह मंत्री का विवादास्पद बयान

आज बेबाक : महिला उत्पीडऩ की एक घटना पर कर्नाटक गृह मंत्री का विवादास्पद बयान

Karnataka Home Minister's controversial statement on an incident of woman harassment

Karnataka Home Minister's controversial statement on an incident of woman harassment

Karnataka Home Minister’s controversial statement on an incident of woman harassment: एक फिल्म में शाहरूख खान का डायलॉग था कि – बड़े बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें हो जाया करती हैं। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर शायद शाहरूख खान के बहुत बड़े वाले पंखे हैं।

उन्होंने बैंगलोर में महिला के उत्पीडऩ की एक घटना को लेकर शाहरूख खान स्टाइल में यह डायलॉग मारा है कि – बैंगलोर जैसे बड़े शहर में ऐसी छोटी घटना होती रहती है। महिला उत्पीडऩ की शर्मनाक घटना को लेकर गृह मंत्री का ऐसा हास्यास्पद बयान यह बताता है कि वे महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर कितने गंभीर हैं? वाकई हद है असंवेदनशीलता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *