Karnataka Assembly Election : यह जनता जनार्दन की जीत है : खड़गे

Karnataka Assembly Election : यह जनता जनार्दन की जीत है : खड़गे

बेंगलुरू, नवप्रदेश। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन को ‘जनता जनार्दन की जीत करार देते हुए कहा कि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के खराब प्रशासन और कांग्रेस की पांच गारंटी के पक्ष में वोट किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से आज शाम तक बेंगलुरु पहुंचने के लिए कहा गया (Karnataka Assembly Election) है,

ताकि सरकार की गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा सके। खरगे ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”हमने सभी (नवनिर्वाचित विधायकों) को संदेश भेजा है कि वो आज शाम तक यहां पहुंचें। वे शाम तक यहां आएंगे। इसके बाद आलाकमान पर्यवेक्षक भेजेगा और फिर सरकार गठन की प्रक्रिया होगी।

उन्होंने कांग्रेस की जीत का श्रेय जनता को देते हुए कहा, ”कांग्रेस का अच्छा प्रदर्शन जनता जनार्दन की जीत है।ÓÓ कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, ”लोग खुद खड़े हुए और हमारा समर्थन (Karnataka Assembly Election) किया। उन्होंने भाजपा के खराब प्रशासन का खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए मतदान किया।

यह दिखाता है कि कर्नाटक के मतदाता जाग गए (Karnataka Assembly Election) हैं। प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों के प्रचार करने तथा धनबल और बाहुबल का इस्तेमाल किए जाने के बावजूद लोगों ने एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने कांग्रेस की पांच ‘गारंटी के लिए मतदान किया (Karnataka Assembly Election) है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश के नेतृत्व और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सराहना की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने भाजपा के धनबल और बाहुबल के खिलाफ मतदान किया है। उन्होंने जीत के लिए कर्नाटक की जनता का आभार भी जताया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *