Karishma Kapoor : ऐक्ट्रेस आज मनाएंगी अपना 48वां बर्थडे, बहन करीना ने की फोटो शेयर और लिखा ये कैप्शन
मुंबई, नवप्रदेश। 90 के दशक की सुपरस्टार करीश्मा कपूरा का आज 48वां जन्मदिन है। करीश्मा और करीना का बॉंड तो सभी जानते ही हैं। दोनों बहन बॉलीवुड पर राज (Karishma Kapoor) करती हैं। दोनों बहनों को हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट करते हुए देखा गया है और दोनों को हमेशा एक-दूसरे के साथ चिल आउट करते हुए भी देखा गया है।
करीश्मा और करीना बहनों से ज्यादा दोस्तों की तरह टाइम स्पेंट करती हैं। आज अपनी बड़ी बहन करीश्मा के जन्मदिन पर करीना ने करीश्मा की अनदेखी फोटो शेयर (Karishma Kapoor) की है। और बड़ा ही प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है – “हमारे परिवार की शान। तुम्हारी यह फोटो मेरी सबसे ज्यादा फेवरेट है। आज सब बोलो हैप्पी बर्थडे टू अवर लोलो। बेस्ट सिस्टर एवर’।“
करीना के पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में करीना और करिश्मा की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा ने कमेंट (Karishma Kapoor) किया, “ओह लोलो हैप्पी बर्थडे टू आवर लवली,” नेहा धूपिया ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे लोलो,” वहीं जोया अख्तर ने लिखा, “हाऊ क्यूट, बी हैप्पी लोलो”। करीना की ननद सबा पटौदी ने भी करिश्मा को विश करते हुए लिखा, “अरे..हैप्पी बर्थडे लोलो।” यहां तक कि अभिनेता रणवीर सिंह ने भी हार्ट इमोजी पोस्ट किए।
करिश्मा कपूर की बेस्टी मलाइका अरोड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस को विश किया। एक फोटो शेयर कर मलाइका ने लिखा, “आज हमारी लोलो का बर्थडे है…. हैप्पी बर्थ डे डार्लिंग।”