BREAKING : Kareena बोलीं- तैमूर के वक्त नाम पर हुआ था विवाद, अब दूसरे बच्चे के लिए ये है प्लान

BREAKING : Kareena बोलीं- तैमूर के वक्त नाम पर हुआ था विवाद, अब दूसरे बच्चे के लिए ये है प्लान

kareena talk about the name of her second child, kareena kapoor in talk show, navpradesh,

kareena kapoor talk about her second child

Kareena talk about the name of her second child : टाॅक शो में इसको लेकर की खुलकर बात

मुंबई/ए.। kareena talk about the name of her second child : बॉलीवुड के हॉट कपल करीना कपूर व सैफअली खान फिर से माता-पिता बनने जा रहे हैं। लिहाजा उनके बच्चे का नाम क्या होगा इस पर उनके फैंस की नजर लगी हुई है। दरअसल सैफ व करीना के पहले पुत्र का नाम तैमूर रखने को लेकर वाद हुआ था।

लेकिन करीना (kareena talk about the name of her second child) कपूर ने अपने अगले बच्चे के नाम को लेकर एक टॉक शो में खुलकर बात की। दरअसल उन्हें इसको लेकर सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने खुलकर जवाब दिया।

कुछ दिन पहले करीना कपूर ने नेहा धूपिया के टॉक शो में सेलिब्रिटिी गेस्ट के रूप में शामिल हुई थी। तब नेहा धूपिया ने उनसे पूछा था कि क्या वे प्रेग्रेंट है? इसके जवाब में करीना ने हां कहा था। फिर इसके नेहा ने पूछा- परिवार में से किसी ने तुम्हें बच्चे का नाम सुझाया क्या, इस पर करीना ने कहा कि तैम के वक्त जो प्रकरण हुआ था उसका खुलासा किया।

करीना कपूर ने कहा कि तैमूर के वक्त उसका नाम क्या रखा जाए इसको लेकर सैफअली खान व मेरे बीच वाद हुआ था। इसलिए इस बार हमने किसी ने भी पहले नाम तय नहीं किया है। जब हमारा बच्चा होगा तब ही हम उसका नाम तय करेंगे और अपने प्रशंसकों को अच्छा सरप्राइज देंगे।

kareena talk about the name of her second child, kareena in talk show,

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *