करीना-अमृता Covid Positive, करण और रिया के घर की थी जमकर पार्टी
![Kareena-Amrita Covid Positive, Karan and Riya's house had a fierce party](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2021/12/Karina-Covid-Positive.jpg)
Karina Covid Positive
मुंबई। Karina Covid Positive : करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई हैं। BMC ने बयान जारी कर ऐक्ट्रेसेज के संपर्क में आए लोगों ने आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने की अपील की है।
बॉलिवुड स्टार करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) कोविड-19 पॉजिटिव (Covid-19 Positive) पाई गई हैं। BMC ने दोनों ऐक्ट्रेसेज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका मुंबई यानी बीएमसी ने बयान जारी कर बताया है कि दोनों ऐक्ट्रेसेज ने कोविड नियमों का पालन न करते हुए कई पार्टियों में शामिल हुई हैं। बीएमसी ने दोनों संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों से अपील की है कि वो जल्द से जल्द अपना आरटीपीसीआर टेस्ट करवा लें।
बताया जा रहा है कि बीते सप्ताह करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा सहित मलाइका अरोड़ा और करिश्मा कपूर को अपने दोस्तों और भाई-बहनों के साथ रिया कपूर के घर पर क्रिसमस पार्टी करते हुए देखा गया था। इसके साथ ही दोनों बीते दिनों करण जौहर के घर पार्टी में भी शामिल (Karina Covid Positive) हुई थीं। इस पार्टी में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट भी मौजूद थे।
करीना से जुडी फिल्मों की बात करें तो करीना-आमिर खान जल्द आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगी। यह टॉम हैंक्स की क्लासिक हॉलिवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की रीमेक है। अद्वैत चंदन इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।