करण जौहर की 'धर्मा प्रोडक्शंस' को मिलेगी अदार पूनावाल की 'बूस्टर', खरीदेगी आधी हिस्सेदारी

करण जौहर की ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ को मिलेगी अदार पूनावाल की ‘बूस्टर’, खरीदेगी आधी हिस्सेदारी

Karan Johar's 'Dharma Productions' will get Adar Poonawalla's 'Booster', will buy half the stake

Adar Poonawalla Dharma Productions

-करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई

Adar Poonawalla Dharma Productions: करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला धर्मा प्रोडक्शंस में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे। पूनावाला यह हिस्सेदारी 1000 करोड़ रुपये में खरीद रहे हैं। लेनदेन में करण जौहर की फिल्म और टेलीविजन उत्पादन और वितरण कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस का मूल्य लगभग 2,000 करोड़ रुपये है।

निजी क्षमता के माध्यम से निवेश

सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला निजी क्षमता से सिरेन प्रोडक्शंस के माध्यम से धर्मा प्रोडक्शंस में निवेश कर रहे हैं। बाकी हिस्सा धर्मा प्रोडक्शंस के पास रहेगा। करण जौहर कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे। अपूर्व मेहता कंपनी के सीईओ बने रहेंगे.

फिलहाल किसकी कितनी हिस्सेदारी?

धर्मा प्रोडक्शंस (Adar Poonawalla Dharma Productions) में करण जौहर की 90.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उनकी मां हीरू जौहर की कंपनी में 9.24 फीसदी हिस्सेदारी है. धर्मा प्रोडक्शंस पिछले कुछ समय से निवेश की तलाश में है। धर्मा प्रोडक्शंस संजीव गोयनका की सारेगामा सहित कई बड़ी कंपनियों और उद्यमियों के साथ बातचीत कर रहा था। रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो सिनेमाज से भी बातचीत की खबरें थीं. इस सौदे के लिए राइन ग्रुप सलाहकार था।

राजस्व में लगभग 4 गुना वृद्धि

वित्तीय वर्ष 2023 में धर्मा प्रोडक्शंस (Adar Poonawalla Dharma Productions) का राजस्व लगभग 4 गुना बढ़ गया है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 1040 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल धर्मा प्रोडक्शंस का रेवेन्यू 276 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी का शुद्ध मुनाफा 59 फीसदी गिरकर 11 करोड़ रुपये रह गया. धर्मा उत्पादन लागत 4.5 गुना बढ़ गई है जिसके परिणामस्वरूप शुद्ध लाभ में कमी आई है।

शुरुआत यश जौहर ने की

यश जौहर ने 1976 में इस प्रोडक्शन हाउस की स्थापना की थी। उनकी पहली फिल्म दोस्ताना थी जिसमें अमिताभ बच्चन भी थे। करण जौहर ने 25 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ डायरेक्ट की थी। इसके बाद उन्होंने कभी खुशी कभी गम, ये जवानी है दीवानी, 2 स्टेट्स, कपूर एंड संस और डियर जिंदगी जैसी हिट फिल्में कीं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *