Kapil Sharma Wife : कपिल शर्मा ने नशे में किया था गिन्नी को प्रपोज़, इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री है कॉमेडियन की वाइफ के पास, जानें इनकी दिलचस्प स्टोरी
मुंबई, नवप्रदेश। कॉमेडी किंग के तौर पर मशहूर कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ पंजाब के जालंधर की रहने वाली हैं। उनका जन्म 18 नवंबर 1989 को जालंधर में हुआ था।
उनके पिता बिजनेसमैन और मां होममेकर (Kapil Sharma Wife) हैं। उनकी छोटी बहन का नाम हरलीन चतरथ है। वह पंजाब की अपर क्लास बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं।
कॉमेडी की दुनिया के चमकते सितारे कपिल शर्मा ने फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया है। वहीं, उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ उनसे ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं। गिन्नी चतरथ ने जालंधर के MGN पब्लिक स्कूल से पढ़ाई शुरू की थी।
उसके बाद उन्होंने अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी और जालंधर के DAV इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से डिग्री हासिल की थी। गिन्नी चतरथ ने फाइनेंस में एमबीए किया है।
गिन्नी चतरथ टीनएज में अपने बढ़ते वजन से परेशान थीं। उन्होंने वर्कआउट के जरिए फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया था। वह अपने पिता के बिजनेस में उनको असिस्ट करती हैं।
कॉलेज के दिनों से ही वह स्टैंड अप कॉमेडी करने लगी थीं। ‘हंस बलिए’ में पार्टिसिपेट करने के बाद से उन्हें पंजाबी शोज़ और फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे। लेकिन वह लाइमलाइट से दूर रहना चाहती थीं और इसीलिए उन्होंने इनमें काम नहीं किया।
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की लव स्टोरी बहुत दिलचस्प है। इन दोनों की पहली मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी, जहां दोनों स्टैंड अप कॉमेडी करते थे। लेकिन माना जाता है कि इनका प्यार ‘हंस बलिए’ के सेट से परवान चढ़ा था।
कपिल शर्मा ने गिन्नी को नशे की हालत में प्रपोज किया था। गिन्नी ने जब एक दिन उन्हें कॉल किया तो उन्होंने नशे में फोन उठाते ही पूछा- क्या मुझसे प्यार करती हैं आप? यह सुनकर गिन्नी चौंक गई थीं।
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने 12 दिसंबर 2018 को शादी की थी। इस लोकप्रिय सेलिब्रिटी कपल के दो बच्चे हैं। उनकी बेटी अनायरा शर्मा का जन्म 2019 में और बेटे त्रिशान का जन्म 2021 में हुआ था। गिन्नी चतरथ के इंस्टाग्राम पर 2 लाख 96 हजार फॉलोअर्स हैं। वहीं, कपिल शर्मा के फॉलोअर्स की संख्या 4 करोड़ 37 लाख है।