कंवर समाज सेवा समिति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 74 हजार रुपए

कंवर समाज सेवा समिति ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 74 हजार रुपए

kanwar samaj seva samiti, cm relief fund, donate fund, navpradesh,

kanwar samaj seva samiti

भिलाई/नवप्रदेश। कंवर समाज सेवा समिति (kanwar samaj seva samiti) ने वर्तमान समय में फैली महामारी कोरोना कोविड-19 की रोकथाम एवं निदान हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष (cm relief fund) में 74 हजार 355 रुपए की राशि का चेक दुर्ग जिला कलेक्टर अंकित आनंद को भेंट (donate fund) की।

समित (kanwar samaj seva samiti) देश- प्रदेश के समक्ष विपदा की इस घड़ी को देखते हुए सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए समाज ने अपने सदस्यों द्वारा एकत्रित की गई सहयोग राशि को सीएम राहत कोष (cm relief fund) को भेंट (donate fund) की।

ये कहा समाज के अध्यक्ष ने

समाज के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार दीवान, कोषाध्यक्ष बंशीलाल चंद्रवंशी, सचिव जीवनलाल पैकरा, बैक कार्यकर्ता लोकेश कुमार ठाकुर एवं समाज के और भी सदस्यों की उपस्थिति में यह राशि भेंट की गई। इस दौरान समाज अध्यक्ष ने कलेक्टर से कहा कि हमारा समाज शासन के सभी नियमों का व लॉकडाउन का पालन करते हुए भी इस महामारी से निपटने में सहयोग कर रहा है।

समाज के इन सदस्यों ने दिया दान

समाज सेवी समिति द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोरोना वायरस महामारी बचाव हेतु आर्थिक सहयोग करने वालों में ओमप्रकाश चंद्रवशी ने 1100, देवेन्द्र कुमार दीवान ने 2100, कु. इंदू दीवान ने 1000, बंशीलाल चंद्रवंशी 1100, मिलन चंद्रवंशी 1000, सतनाम सिंह चंद्रवंशी 5000, गायत्री कंवर 1000, पारस बरातू वामन 2 हजार, विजेन्द्र कुमार चंद्रवंशी 1500, शिवप्रसाद चंद्रवंशी 1000, हरजीत चंद्रवंशी 500, जीवन लाल पैकरा ने 1100 रुपए की राशि दी।

वहीं रोशन भूरन चंद्रवशी 2 हजार, रामकृष्ण जयसिंघु 1100, विकास ठाकुर 1000, दारा सिंह 1100, मनहरण लाल 2 हजार, शंकरलाल चंद्रवंशी, पलटूराम कंवर, थानसिंह पैकरा, सेवाराम ठाकुर, लोकेश कुमार ने एक-एक हजार, नरेन्द्र कुमार ठाकुर, भूपेन्द्र चंद्रवंशी, नरीज कुमार ठाकुर, भीषम दीवान, चुड़ामणी ठाकुर, रामानंद दीवान ने 11-11 सौ, एचएल दुधकौरव व मिलाप सिंह पैकरा, होरीलाल ठाकुर ने 21-21 सौ, मोहन सिंह ठाकुर 51 सौै, तुलेश्वर ठाकुर व पद्मन दीवान ने 5-5 हजार के अलावा अन्य ने भी सहयोग किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *