Kanker Police Success : 8-8 लाख के 2 हार्डकोर नक्सली ढ़ेर, एसपी ने की पुष्टि

Kanker Police Success : 8-8 लाख के 2 हार्डकोर नक्सली ढ़ेर, एसपी ने की पुष्टि

Kanker Police Success: 2 Hardcore Naxalite heaps worth 8-8 lakhs, SP confirmed

Kanker Police Success

कांकेर/नवप्रदेश। Kanker Police Success : कांकेर पुलिस ने नक्सल मोर्चे में एक बड़ी कामयाबी के साथ दो नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस के हाथों मारे गए नक्सलियों में हार्डकोर नक्सली दर्शन पद्दा शामिल हैं। वहीं मुठभेड़ में पुलिस ने जागेश नामक नक्सली को भी ढ़ेर कर दिया है। लंबे समय बाद कांकेर पुलिस को नक्सलियों को मारने का मौका मिला। पिछले कई दिनों से घटनास्थल के इर्द-गिर्द नक्सलियों की मूवमेंट पर पुलिस की नजर थी।

पुलिस ने रणनीतिपूर्वक मुठभेड़ में नक्सलियों को (Kanker Police Success) मार दिया है। घटना की पुष्टि करते कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि बीती रात को नक्सलियों के साथ अंतागढ़ इलाके के कड़मे के जंगल में मुठभेड़ हुई। जिसमें दो नक्सली मारे गए। घटनास्थल का मुआयना करने पर मौके पर दो शव मिले। जिसकी पहचान दर्शन पद्दा और जागेश के रूप में हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक परतापुर दलम का कमांडर दर्शन पद्दा और एसीएम जागेश के अलावा अन्य नक्सलियों की कड़मे के जंगल में उपस्थिति की खबर थी। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से नक्सलियों को घेरा। समर्पण करने की अपील को दरकिनार कर नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में दोनों नक्सली मारे गए।

पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली (Kanker Police Success) जख्मी हुए हैं। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। मारे गए नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए का ईनाम था। नक्सल मुठभेड़ में पुलिस को मिले शव को जब्त कांकेर लाया जा रहा है। एसपी सिन्हा ने इस सफलता पर जवानों और अफसरों को बधाई दी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *