Kanker Incident : मां की बेबसी ने झकझोर दिया…मरे हुए बेटे को लेकर 2 दिनों तक भटकती रही…फिर

Kanker Incident : मां की बेबसी ने झकझोर दिया…मरे हुए बेटे को लेकर 2 दिनों तक भटकती रही…फिर

Kanker Incident: Mother's helplessness shook her… She wandered for 2 days with her dead son… then

Kanker Incident

कांकेर/नवप्रदेश Kanker Incident : कांकेर से एक दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। एक मां को अपने औलाद के अंतिम संस्कार के लिए 2 दिनों तक भटकना पड़ा। मानवता को शर्मसार करने वाली घटना कांकेर जिले के मलाजकुडूम थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

आखिरकार जंगल में भटकती मां की खबर पुलिस और नगरपालिका की टीम को मिली, जिसके बाद बच्चे का अंतिम संस्कार हो पाया। जानकारी के मुताबिक एक महिला को पति और पिता ने घर से निकाल दिया था। बच्चे की मौत के बाद वह अपने बच्चे की के अंतिम संस्कार के लिए जंगल में भटकती रही।

उसने ग्रामीणों से सहयोग मांगा, लेकिन किसी ग्रामीण ने उसकी सहायता नहीं की। मां बच्चे के अंतिम संस्कार के लिए इधर-उधर भटक रही थी। जंगल में भटकती महिला की जानकारी जब पुलिस और नगर पालिका की टीम को मिली तो फिर मौके पर पहुंची और महिला के बच्चे का (Kanker Incident) अंतिम संस्कार कराया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *