Kanker Special : कांग्रेस पार्षद का आरोप- पुलिस ने पैसे मांगे किया दुर्व्यवहार, जमा हुए…
कांकेर/नवप्रदेश। कांकेर (kanker) में कांग्रेस पार्षद (congress corporator) मोनू शादाब खान ने कोतवाली पुलिस थाना (kotwali police station))प्रभारी व स्टाफ पर पैसे लेेने (demand for money) व अपने साथ दुर्व्यवहार (misbehave) जैसे गंभीर आरोप (allegation) लगाए।
मामला गुरुवार की रात करीब 7-8 बजे का है। कांकेर (kanker) के महादेव वार्ड पार्षद (congress corporator) मोनू शादाब खान रात करीब 7-8 बजे के बीच अपने माहल्ले के एक मामले को लेकर थाना (kotwali police station) पहुंचे थे। लेकिन उनके मुताबिक सब इंस्पेक्टर ने उनसे पैसे की मांग (demand for money) कर ली व थाना प्रभारी से इसकी शिकायत करने पर प्रभारी ने उन्हें झल्लाते हुए दोबारा थाने नहीं आने को कहा।
इसके बाद पार्षद ने थाना अधिकारियों व स्टाफ पर आरोपों (allegation) की बौछार करते हुए हड़कंप मचा दिया। इस बवाल की खबर लगते ही करीब दर्जनभर पार्षद थाना पहुंचकर थाना प्रभारी व एसडीओपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे।
विरोध करने पहुंचे पार्षदों में कांकेर (kanker) नगरपालिका उपाध्यक्ष मकबूल खान, आनंद चौरसिया, मुकेश तिवारी, मनोज जैन, अजय रेणु, किशन यादव, दीपक शोरी, जितेंद्र वैध, सोमेश सोनी, हेमंत बघेल सहित कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
मामला एक नजर में
पार्षद शादाब खान गुरुवार को रात करीब 7 से 8 बजे के बीच वार्ड की एक युवती के गुम होने व वार्ड की कुछ समस्याओं की जानकारी लेने थाने पहुंचे। पार्षद के मुताबिक, इस बीच थाने के सब इंस्पेक्टर द्वारा रकम की मांग की गई। पार्षद ने रकम देने से इनकार कर दिया। इस बीच पार्षद ने इसकी शिकायत थाना प्रभारी से किया, तो उल्टे थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर को फटकार लगाने की बजाय पार्षद से भीड़ गए। और दोबारा थाने नहीं आने का फरमान सुना दिया।
जिसके बाद पार्षद मोनू खान ने तत्काल इसकी शिकायत नगरपालिका उपाध्यक्ष व पालिका के पार्षदों तक पहुचाई। देखते ही देखते थाने में करीब दर्जनभर पार्षद पहुंच गए। जिसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को सुना। लेकिन पुलिस अधिकारी के साथ हुई वार्तालाप से असंतुष्ट कांग्रेस पार्षद व पालिका उपाध्यक्ष ने विधायक से शिकायत कर तत्काल एसडीओपी, थाना प्रभारी व स्टाफ को हटाकर अन्यत्र स्थान भेजने की जिद पकड़ ली।
दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदर्शन
कांकेर थाना में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा शर्मनाक घटना है। जब जनप्रतिनिधियों से पैसे की मांग की जाती है तो सामान्य लोगों से पुलिस कितनी रिश्वत लेती होगी। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है। पार्षद के साथ हुए दुव्र्यवहार और पैसे की मांग की घटना से नाराज सारे पार्षदों ने एसडीओपी, थाना प्रभारी व स्टाफ को बदलने की मांग की है। दो दिन के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो थाने के सामने प्रदर्शन किया जाएगा।
-मकबूल खान, नपा उपाध्यक्ष
सादगीपूर्ण होना चाहिए पुलिस का व्यवहार
किसी भी नागरिक के साथ पुलिस का व्यवहार सादगीपूर्ण होना चाहिए। कांग्रेस पार्षद के साथ दुव्र्यवहार व पैसों की मांग की घटना गंभीर है। इस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।
-शिशुपाल सोरी, विधायक, कांकेर
सुनिश्चित होगी कार्रवाई
हमारे कांग्रेस पार्षद के साथ दुर्व्यवहार (misbehave) व रिश्वत की मांग वाली घटना बेहद गंभीर है। इस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
-जितेंद्र सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेता व पूृर्व नपा अध्यक्ष