बिना निविदा बिना टेंडर के दुकानों का हो रहा निर्माण, आचार संहिता के बावजूद अवैध निर्माण…
विपक्ष के पार्षदों ने कहा जानकारी नहीं लेकिन अवैध निर्माण को तत्काल बंद कराए पालिका
नवप्रदेश संवाददाता
कांकेर। लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार सहिंता लागू होने के साथ ही सरकारी नए कामकाज को आगामी आदेश तक पुर्णत: बन्द कर दिया जाता है लेकिन बेपरवाह नगर पालिका परिषद के द्वारा नया बस स्टैंड के पास डेली मार्कट के पानी टँकी के निकट बिना टेंडर बिना निविदा के सत्तारूढ़ पार्टी के द्वारा नवीन दुकानों का निर्माण कराने का मामला प्रकाश में आया है जबकि बीते 3 दिन पूर्व कलेक्टर चौहान ने प्रसाशनिक बैठक लेकर चुनाव के पूर्व अपुर्ण निर्माण कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश जारी किए है।
लेकिन पालिका में बैठे सत्तारूढ़ पार्टी के द्वारा आदर्श आचार साहिंता के उल्लंघन कर नए काम की स्वीकृति को हरी झंड़ी दिखाकर निर्माण कार्यो को जारी कर दिया है हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार और यह नवनिर्मित दुकानो का ना ही निविदा निकाली गई और ना ही दुकानों का टेंडर जारी किया गया बताया जा रहा है कि पालिका के द्वारा अवैध निर्माण बिना प्रशासनिक अनुमति के बनाई जा रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आचार सहिंता के दौरान नए कामो की स्वीकृति बहुत मुश्किल है और इन दुकानों का ना तो निविदा निकाली गई और ना ही टेंडर जारी किया गया नियमो के विपरीत निर्माण के अलावा आदर्श आचार साहिंता का किस प्रकार खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है जबकि इस अवैध निर्माण जिला कार्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला न्यायालय जिला पंचायत जैसे जिले के बड़े बड़े अधिकारियों के कार्यालय से महज थोड़ी दूर पर यह निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है उसके बावजूद कोई भी प्रसासनिक अफसर उक्त अवैध निर्माण को बन्द नही कराया इस स्थिति के बीच यह कहावत फिट बैठती है कि जब भैया भय मंत्री तब डर काहे का यानी आचार सहिंता के नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति निर्माण करवा कर प्रशासन को ठेंगा दिखाया जा रहा है तो क्या मान लिया जाए कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है और कोई भी प्रशाशनिक अफसर अब तक कोई ठोस कार्यवाही करता नजर नही आया है इस दौरान हमारे प्रतिनिधि ने मौजूद अवैध निर्माण की जानकारी लेने पहुंचे तो निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों ने बताया कि इस निर्माण को नगरपालिका द्वारा कराया जा रहा है ठेकेदार की जानकारी नहीं है।
हमे पालिका के किसी भी बैठक में हमे बहुत कम ही बुलाया जाता है और अधिकतर बैठक की जानकारी नही होती है फिर भी लोकसभा चुनाव के चलते आचार साहिंता लागू है इस दौरान पालिका के द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी नही है अगर इस प्रकार के निर्माण कार्य हो रहे है तो नियम के विरुद्ध है कार्य को तत्काल बन्द कराया जाना चाहिए अगर काम बंद नही हुआ तो कलेक्टर से शिकायत कर निर्माण बन्द कराया जाएगा।
अजय पप्पू मोटवानी, भाजपा पार्षद
पालिका के द्वारा निर्माण कार्य की जानकारी नही है अगर बिना निविदा बिना टेंडर वह भी आचार सहिंता लागू होने के बाद कार्य किया जा रहा है तो पालिका अधिकारी को संज्ञान लेकर अवैध निर्माण को तत्काल बन्द कराया जाना चाहिए निर्माण कार्य जारी होगा तो कलेक्टर से शिकायत किया जाएगा।
जयंत अट्टभैया, भाजपा पार्षद, जवाहर वार्ड