पैराडाईज हायर सेकेण्ड्री स्कूल मे नि:शुल्क समर कैम्प का समापन

पैराडाईज हायर सेकेण्ड्री स्कूल मे नि:शुल्क समर कैम्प का समापन

नवप्रदेश संवाददाता
कांकेर। पैराडाईज हायर सेकेण्ड्री स्कूल ईमलीपारा कांकेर में चल रहे नि:शुल्क समर कैम्प का समापन समारोह मंगलवार को प्राचार्य रश्मि रजक, शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं विभिन्न स्कूलों से भाग लेने वाले प्रतिभागी बच्चे एवं उनके पालकों की उपस्थिति में सर्वधर्म प्रार्थना ”हे मेरा ईश्वर एवं गॉड ग्रन्ट दा लाईट प्रार्थना द्वारा प्रारंभ हुआ । इस समर कैम्प में गायन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागी बच्चों ने गीत वी सैल ओवर कम और मेरी मां गीत गाकर पालकों के भाव-विभौर कर दिया। गायन का प्रशिक्षण शिक्षक यांगसिंग डोमा, मेघा सेवा, मनोज कुमार, प्राची ठाकुर, स्वाती गुप्ता द्वारा दिया गया । डांस का प्रशिक्षण प्राप्त किये प्रीप्रायमरी ग्रुप ने ”इत्ती सी हंसी प्रायमरी के बच्चों ने ‘बद्री की दुल्हनियां एवं चैगारा तारा गरबा गीत पर आकर्षक फोक डांस प्रस्तुत किया । डांस का प्रशिक्षण शिक्षक हिमायनी रजक, दीपा व्यास, काजल ठाकुर, नविता, लिंकी द्वारा दिया गया। स्पोकन इग्लिस सिखने वाले बच्चों द्वारा अपना इन्ट्रोडक्सन देते हुए जीवन में गुड हैबिट्स के फायदे को हावभाव एवं अभिनय द्वारा धारा प्रवाह इग्लिस बोलकर प्रदर्शित किया । स्पोकन इग्लिस का प्रशिक्षण कर्णा दुर्गा, प्रीति झा, भावना सिंग, अवतार सिंह, दीपाजंली गगोई, लालूप्रसाद कुशवाहा, एवं आरती द्वारा दिया गया ।
आर्ट एण्ड क्र्राफ्ट प्रशिक्षण के अन्तर्गत वेस्ट मटेरियल, ड्राईगसिट, कार्ड बोर्ड एवं विभिन्न वस्तुओं के द्वारा आकर्षक एनिमल, ट्री, सिनरी एवं उपयोगी वस्तु बनाकर डिस्पले बोर्ड के माध्यम अपने आर्ट का प्रदर्शन किया । आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रशिक्षण एकता मजुमदार, सुजाता शर्मा, ममता रावल, वर्षा रामानी, मंजू वर्मा द्वारा दिया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *