शहर के भीतर गांजे की तस्करी, तस्कर गिरफ्तार, 22 हजार रुपये भी जब्त
नवप्रदेश संवाददाता
कांकेर। नगर के भीतर सालो से खुलेआम गांजे का व्यापार किया जाता रहा है और वह भी शहर के रिहाइशी इलाके में गांजे के गोरख धंधा को बदस्तुर चला रहा था लेकिन सोमवार की दरमियानी रात शहर के आमापारा भवानी चौक से मुखबिर की सूचना पर गांजा बेचने वाले व्यक्ति को अवैध गांजे सहित तगडी घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर से 750 ग्राम गांजा जप्त किया है और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा के तहत जुर्म दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार आमापारा भवानी चौक स्थित उमा शंकर श्रीवास्तव के घर बीते कई दिनों से गाजा बेचने की शिकायत मिल रही थी।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के घर पर छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान पुलिस को गाँजा तस्कर के घर मे तलाशी के दौरान बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आरोपी से बार बार पूछने पर जानकारी नहीं देने एवं गांजा नहीं बेचने की बात कह कर पुलिस को काफी देर तक गुमराह करता रहा। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन कर घर के पूजा रूम में मूर्ति के नीचे एक झोले में लगभग 750 ग्राम गांजा, छोटा सा थैला बाट सहित 22250 नगद बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।