स्पोकन इंग्लिश, म्यूजिक, डांस, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, स्पोर्टस एवं रोबोटिक मॉडल का प्रशिक्षण नवप्रदेश संवाददाता कांकेर। पैराडाईज हायर सेकेण्ड्री स्कूल ईमलीपारा कांकेर में नि:शुल्क समर कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें सभी स्कूल के बच्चे बिना किसी फीस के समर कैम्प में भाग ले सकते है। 09 दिवसीय समर कैम्प का शुभारंभ 22अप्रैल को हुआ है और अंतिम प्रवेश तिथि 25अप्रैल तक होगी । सुबह 08 बजे से 11 बजे तक चलने वाले इस समर कैम्प में स्पोकन इग्लिस के अन्तर्गत स्मॉल और लॉग सेन्टेस बनाने, अभिनय के साथ धारा प्रवाह इग्लिस बोलने एवं करसिव राईटिंग का प्रशिक्षण प्रीति झा, भावना सिंग, लालूप्रसाद कुशवाहा, सुजाता शर्मा एवं सातंवनी दुर्गा द्वारा दिया जा रहा है।
डांस प्रशिक्षण में क्लासिकल फोक एवं वेस्टन डांस का प्रशिक्षण शिक्षक दीपा व्यास, हिमायनी रजक, नविता, काजल, लिंकी एवं अनामिका सोनकर द्वारा दिया जा रहा है, इस प्रशिक्षण में बच्चे उत्साह पूर्वक डांस का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। म्यूजिक इंस्टूमेन्ट एवं गायन के प्रशिक्षण में बच्चों को विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्र एवं प्रार्थना, भक्ती गीत, देशभक्ति गीत एवं प्रेरणा गीत प्रशिक्षक यांगसिग डोमा, मेघा सेवा, प्राची ठाकुर, स्वाती गुप्ता, आरती, मनोज कुमार एवं रिजवान अली द्वारा दिया जा रहा है। आर्ट एण्ड क्राफ्ट के प्रशिक्षण के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के आकृतियों के ड्राईविंग एवं पेन्टिंग विभिन्न प्रकार के कार्ड सीट एवं अन्य सामग्रीयों द्वारा बनाने सिखाया जा रहा है जिसमें प्रायमरी एवं प्री प्रायमरी के बच्चे बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है । इस प्रशिक्षण को एकता मजमुदार, मंजू वर्मा, ममता रावल एवं रूबी खान द्वारा दिया जा रहा है ।
इस समर कैम्प में स्पोर्टस प्रशिक्षण के अन्तर्गत इण्डोर एवं आउटडोर गैम्स का प्रशिक्षण अवतार सिंह, तीरथ साहू एवं द्रोण कुमार निर्मलकर द्वारा दिया जा रहा है । बच्चों की भाषण कौशल को विकसित करने के लिए हिन्दी एवं इग्लिस में पब्लिक स्पीच स्कील का प्रशिक्षण रूबी खान, मंजू वर्मा, रविशंकर पटेल एवं रितु शर्मा द्वारा दिया जा रहा है । इस समर कैम्प में रोबोटिक्स के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के हाईड्रोलिक एवं एयर प्रेसर के द्वारा विभिन्न प्रकार के फोर्स (बल) को नियंत्रित कर मानवी क्रियाक्लाप जैसी क्रिया करने वाले मॉडल बनाने का प्रशिक्षण पवित्र बढ़ाई, चकेश्वर सोनवानी एवं जया सिन्हा द्वारा दिया जा रहा है ।
यह नि:षुल्क समर कैम्प वार्षिक परीक्षा के बाद बच्चों के लिए यह सुनहरा अवसर है जिसमें छात्र/छात्राएं अपनी विभिन्न प्रतिभाओं एवं कलाओं को उभारने के लिए उत्साह पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है प्रषिक्षण एवं नि:षुल्क वाहन सुविधा प्रदान करने के लिए पैराडाईज हायर सेकेण्ड्री स्कूल परिवार एवं प्राचार्य रश्मि रजक का विषेष सहयोग बधाई के पात्र है ।