दूध नदी के तट पर आलीशान मकान का अवैध निर्माण
वार्ड के लोगों की शिकायत पर खानापूर्ति कर लौटी पालिका की टीम
अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी : तहसीलदार
नवप्रदेश संवाददाता
काँकेर। नगर सहित ग्रामीण अंचलों में तेज़ी से हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने प्रसासन लाख दावे करे लेकिन प्रसासन के दावे महज खोखले साबित हो रहै है शहर के भीतर नदी के किनारे हो रहे अवैध तरीके से अतिक्रमण पर नजूल व राजस्व की टीम बौनि साबित हो रही है और अवैध अतिक्रमण करने वालो के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे है इस प्रकार नदी नालों व नजूल की भूमि पर माफियाओं के द्वारा कब्जा किए जाने से विभाग की कार्यवाही पर सवाल खड़ा हो रहा है।
बता दे कि बीते कुछ दिनों से मस्जिद चौक से महज कुछ दूरी पर भंडारी पारा व इमली पारा मार्गे पर नदी के किनारे भू माफियाओं के द्वारा नदी को घेरकर तीन दुकानों का अवैध निर्माण कराया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार भंडारी पारा वार्ड के लोगों के द्वारा अवैध अतिक्रमण की शिकायत किया गया था और विभाग की ओर से बकायदा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ महज औपचारिकता वाली कार्यवाही कर चलते बने और दो दिन के बाद पुन: अवैध निर्माण कार्य को हरी झंड़ी दे दिया गया अवैध अतिक्रमण फिर से शुरू हो चुका है यानी मान लिया जाए कि सरकारी जमीन पर भूमाफियायो के द्वारा नासूर की तरह कब्ज़ा किया जा रहा है और अफसरों के द्वारा की गई कार्यवाही महज दिखावे की कार्यवाही मानी जा रहीं है ।
अवैध अतिक्रमण होने से दूध नदी की चौड़ाई बेहद सकरी होती जा रही है जबकि वर्तमान में चल रहें अवैध अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत किया गया था जांच में आए अधिकारी के द्वारा दो दिन बाद से ही पुन: निर्माण कार्य शुरू हो गया है प्रशासन महज दिखावे की कार्यवाही करती नजऱ आई इस स्थिति में नदी नाले तालाबो पर सरक्षण किए जाने पर सवाल उठ रहा है।
आखिर कब थमेगा अवैध अतिक्रमण, बड़ा सवाल ?
जिस प्रकार नगर के भीतर सरकारी ज़मीनो पर अवैध भूमाफियाओं के द्वारा अतिक्रमण का मामला सामने आ रहा है और नजूल व राजस्व की टीम की खानापूर्ति कार्यवाही कर अवैध अतिक्रमण करने वालो के हौसले को और भी बुलंद किया जा रहा है स्थानीय लोगो की शिकायत के बाद नजूल व राजस्व की टीम की कार्यवाही महज खानापूर्ति कर वापस निर्माण कार्य शुरू होने से वार्ड के लोगो मे जमकर आक्रोश व्याप्त है।
वार्डवासियों में पनप रहा आक्रोश
नदी के किनारे चल रहै अवैध अतिक्रमण के खिलाफ वार्ड के जागेश्वर पटेल कुनी होटल वाला महेंद्र यादव किरण यादव सहित वार्डवासियों का कहना है कि हम 30 वर्षों से भी ज्यादा हो गए हम यहां बसे हैं और यह अभी आकर आलीशान दुकानों का निर्माण किया जा रहा है पालिका में शिकायत किया गया था दो दिन बाद फिर से निर्माण शुरू करा दिया गया है अतिक्रमण होने से नदी लगातार सकरी हो रही है।
तत्काल कार्यवाही किया जाएगा
लोकसभा चुनाव के चलते अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही रुकी हुई थी अब जहां जहा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है तत्काल कार्यवाही किया जाएगा।
मनोज मरकाम, तहसीलदार, काँकेर