मलांजकुडुम से दूध नदी बचाने कल निकलेगी सायकिल यात्रा
नवप्रदेश संवाददाता कांकेर। प्रत्येक रविवार को नगर के जनसहयोग समाजसेवी संघठन अध्यक्ष, पार्षद अजय पप्पू मोटवानी सरस्वती कला मंच के मोहनसेनापति व वार्ड के लोगो द्वारा दूध नदी की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया समाजसेवी व सफाई अभियान से जुड़े लोगों द्वारा सुबह 7:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक राजापारा के राजघाट व मनकेसरी से लगे गांव के जीवनदायिनी दूध नदी के तट पर आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। जन सहयोग समाज सेवी संगठन के अध्यक्ष पप्पू अजय कुमार मोटवानी व राजापारा के गणमान्य नागरिक वह बच्चों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया वहां पर पडे हुए कांच के गिलास के टुकड़े कांच की बोतल डिस्पोजल पत्तल झिल्ली पाऊच पानी के खाली पाउच को हटाकर स्वच्छ व साफ सुथरा किया गया इसके अलावा 4 जून को जनसहयोग समाजसेवी संस्था से जुड़े लोगों द्वारा दूध नदी को बचाने के लिए शहर से करीब 17 किलोमीटर दूर जलप्रपात मलांजकुडुम से सायकिल यात्रा निकालने की रणनीति भी तैयार किया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जन सहयोग समाज सेवी संगठन के अध्यक्ष पप्पू अजय कुमार मोटवानी समाजसेवी मोहन सेनापति चरण नेताम बल्लू यादव जितेंद्र प्रताप देव धर्मेंद्र देव अभिषेक सोनी करण नेताम रवि पटेल नरेश यादव चरण यादव संतु रजक आदर्श सोनी महेश विश्वकर्मा सोमू पटेल मोनटु तमबोली आकाश विकास चौरसिया सूर्या यादव चंद्रभान यादव और शहर के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।