जिले के 10वीं, 12वीं के मेधावी बच्चों का किया गया सम्मान

जिले के 10वीं, 12वीं के मेधावी बच्चों का किया गया सम्मान

नवप्रदेश संवाददाता
काँकेर। पुलिस अधीक्षक के एल धुर्व के द्वारा काँकेर जिले के 10 वी व 12 वी की माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर जिले को गौरवन्ति करने वाले मेघावी बच्चों का सम्मान समारोह पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में छात्र छात्राओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों को पुलिस अधीक्षक कन्हैया लाल धुर्व के हाथों पढ़ाई से सम्बंधित उपहार प्रषस्ति पत्र, पुस्तक, पेन देकर बच्चो को सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया ।
पुलिस अधीक्षक के सभाकक्ष में आयोजित सम्मान समारोह में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओ को प्रोत्साहित कर उनके मनोबल को बढ़ाने के लिये सभी को सुझाव देकर लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढऩे/पढऩे हेतु बताया गया बता दे कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यह पहला अवसर रहा जब जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा इस प्रकार का सफल आयोजन कर आम जनता और पुलिस के बीच बेहतर रिश्ते को कायम का संदेश दिया है पुलिस अधीक्षक कन्हैया लाल धुर्व ने सभी मेघावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन कर बच्चों को इसी तरह मन लगाकर पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को पाने की प्रेरणा देते इसी तरह अपने जिले को गौरवन्ति करने की शुभकामनाएं दिया गया।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक षिक्षा मंडल के 10वी एव 12वी की बोर्ड परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में पुलिस ऑफिसर मेस में भोजन की भी व्यवस्था की गई पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री के.एल. ध्रुव द्वारा छात्र-छात्राओं एवं उनके परिजनों के साथ भोजन किये। सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, राजेन्द्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेषन) कांकेर, आकाष मरकाम अनुविभागीय अधिकरी पुलिस कांकेर, अमोलक सिंह ढिल्लो अनुविभागीय अधिकरी पुलिस भानुप्रतापपुर,मयंक तिवारी अनुविभागीय अधिकरी पुलिस पखांजूर, मोहसीन खान रक्षित निरीक्षक, जिले के सम्स्त थाना/चैकी प्रभारी, छात्र-छात्राओं के परिजन उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक के हाथों मेघावी बच्चे हुए सम्मानित
12वी कक्षा के मेघावी छात्र-छात्राओं के नाम
क्रमष: (01) उदित देवांगन 94.40 प्रतिषत (02) राहुल बरई 93.40 प्रतिषत (03) राहुल कुमार साहु 92.40 प्रतिषत (04) युवराज 92.00 प्रतिषत (05) वर्षा साहु 91.80 प्रतिषत (06) टीना देवांगन 90.60 प्रतिषत (07) प्रदीप कुमार 90.20 प्रतिषत (08) सुप्रिया हालदार 89.80 प्रतिषत (09) अंजली सोनी 89.20 प्रतिषत (09) दीपषिखा हालदार 89.20 प्रतिषत (10) अखिल कुमार नाग 89.00 प्रतिषत एवं
10 वीं बोर्ड के मेघावी छात्र छात्राए
(01) जागृति सिन्हा 96.83 प्रतिषत (02) मम्पी मांझी 94.33 प्रतिषत (03) नवीन राय 93.83 प्रतिषत (03) भुषण कुमार 93.83 प्रतिषत (03) प्रभाति अधिकारी 93.83 प्रतिषत (04) शालिनी 93.17 प्रतिषत (05) रिपन विष्वास 93.00 प्रतिषत (05) लीषा ठाकुर 93.00 प्रतिषत (06) अंकिता बरई 92.50 प्रतिषत (07) राजकुमारी कुजूर 92.33 प्रतिषत (08) अमरदीप मंडावी 92.00 प्रतिषत (08) भुनेष्वर देवांगन 92.00 प्रतिषत (08) जितेन्द्री 92.00 प्रतिषत (08) दृष्टि राय 92.00 प्रतिषत (09) चित्रप्रभा सिन्हा 91.67 प्रतिषत (09) अंजली पारेख 91.67 प्रतिषत (09) संदीप साहु 91.67 प्रतिषत (09) योगिता साहु 91.67 प्रतिषत (10) चेतना रानी साहु 91.33 प्रतिषत (10) राकेष नेताम 91.33 प्रतिषत अंक प्राप्त किये।

पुलिस अधीक्षक से सम्मान पाने वाले छात्र छात्राए हुए गदगद
परिजनों के छलक पड़े आंसु
पुलिस अधीक्षक कन्हैया लाल धुर्व के नेतृत्व में मेघावी बच्चों का सम्मान समारोह का आयोजन को छात्र छात्राए व उनके परिजनों ने भूरी भूरी प्रंशशा करते कहा कि पुलिस विभाग के द्वारा बच्चों को जो सम्मान दिया गया है वह सराहनीय पहल है इस प्रकार के आयोजन से पुलिस व पब्लिक के बीच की दूरियां खत्म होगी और पुलिस पर लोगो का भरोसा भी बढ़ेगा बच्चों को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा दी जाने वाली सम्मान से बच्चे और परिजनों में बेहद उत्साहित है सभी के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को धन्यवाद प्रेषित किया है।

10 वीं 12 वीं में काँकेर जिले को गौरवन्ति करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया है ऐसे आयोजन से आम जनता व पुलिस के बीच बेहतर रिस्ते कायम होते है ऐसे होनहार बच्चों के लिए पुलिस विभाग द्वारा आगे भी सम्मान समारोह का आयोजन होते रहेंगे।
कन्हैया लाल धुर्वे, पुलिस अधीक्षक, काँकेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *