2 दिनों से जंगली हाथी मचा रहा उत्पात, वन विभाग का अमला लोकेशन ट्रेस में नाकामयाब
कुलगाँव पहुँचा जँगली हाथी, ग्रामीण इलाक़ो में दहशत का माहौल
नवप्रदेश संवाददावा
काँकेर। काँकेर में बीते 2 दिनों से ओडिशा से भटक कर पानी की तलाश में 2 जँगली हाथी पहुचकर उत्पात मचा रहे है और वन विभाग महज औपचारिकता निभाने का काम कर रही है पहले से ही काँकेर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में भालू तेन्दुआ के रोज़ाना आकर ग्रामीणों पर हमले व मौत होने की घटनाओं से उबर ही नही पाए है कि अब आए दिन हाथियों का झुंड जंगलों से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पात मचा रहा है. जिससे इलाके के लोग डरे हुए हैं.
हाथी यहां रहने वालों के लिए आए दिन एक नई मुसीबत बनी रहती है. वहीं अब तक हाथियों को वन अमला द्वारा भी ट्रेस नहीं किया जा सका है, जिससे ग्रामीण डरे हुए है बुधवार को जँगली हाथी सरोना पुष्वाड़ा से कुलगाँव की ओर पहुचने की खबर मिली है जहाँ मौके पर वन अमला डटा हुआ है बता दे कि मंगलवार को पुसवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हाथियों का झुंड जंगलों से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पात मचा रहा है, जिससे इलाके के लोग डरे हुए हैं. हाथियों का आतंक यहां रहने वालों के लिए आए दिन मुसीबत का सबब बना रहता है. मंगलवार को पुसवाड़ा इलाके में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा हाथियों का आतंकहाथियों ने फसल को किया तहस-नहस
मंगलवार को 2 हाथियों ने एनएच-30 पार कर पुसवाड़ा गांव में जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों ने यहां खेतों में लगी फसल और केले के पेड़ों को तहस-नहस कर दिया है. हाथियों ने खेत में लगे फेंसिंग वायर के खम्भों को भी उखाड़ फेंका है. हाथियों को ढूंढने वन विभाग की टीम ने आस-पास के जंगलों में सर्च अभियान चलाया हुआ है, लेकिन अब तक ट्रेस नहीं किया जा सका है.
वन अमला नाकाम
वन विभाग के रेंजर केएस ठाकुर ने बताया कि हाथी जिले की सीमा से सटे सीतानदी अभ्यारण क्षेत्र से भटक कर सरोना वन परिक्षेत्र में घुस आया है. हाथी अब तक लगभग 30 किलोमीटर अंदर आ चुका है. जिनको ढूंढने के लिए अलग-अलग इलाके में टीम भेजी गई है. उन्होंने बताया कि हाथी पुसवाड़ा क्षेत्र से आगे बढ़कर कुलगांव इलाके में आ गया है.