Kanhaiyalal Murder : CM गहलोत परिजनों से मिले, 51 लाख का चेक सौंपा, पढ़िए…लंबी पोस्ट में क्या अपील की
उदयपुर/नवप्रदेश। Kanhaiyalal Murder : सीएम अशोक गहलोत उदयपुर स्थित मृतक कन्हैयालाल के घर पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बढ़ाया। सीएम ने कन्हैयालाल के परिवार को 51 लाख का चेक सौंपा।
इस दौरान सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत (Kanhaiyalal Murder) में कहा कि एनआईए एक महीने के अंदर इस केस में जल्दी सजा दिला दे। कन्हैया को सुरक्षा दी गई या नहीं, क्या कमी रही, सभी चीजें जांच में सामने आ जाएगी। हमें एनआईए की जांच पर भरोसा करना चाहिए। जांच निष्पक्ष होगी। हम पूरा सहयोग करेंगे।
CM गहलोत ने ट्वीट पर कहा है कि, जिस तरह पोक्सो एक्ट के कई प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को सजा दिलाई, उसी तरह उदयपुर सहित अन्य मामलों में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपने पर निवास पर सर्वदलीय बैठक को संबोधित किया। सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों से शांति बनाए रखने में सहयोग करने की अपील है। राजस्थान साम्प्रदायिक सौहार्द वाला, शांतिपूर्ण प्रदेश रहा है। यहां की गौरवशाली सांझी परम्परा को कायम रखना हम सभी की अहम जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि, राजस्थान साम्प्रदायिक सौहार्द (Kanhaiyalal Murder) और शांतिपूर्ण प्रदेश रहा है। यहां की गौरवशाली सांझी परम्परा को कायम रखना हम सभी की अहम जिम्मेदारी है। CM ने प्रदेशवासियों से एक लंबा पोस्ट कर अपील की है।