कंगना के पास ढाई लाख का पर्स, जैकेट भी करीब इतने का ही, पर साड़ी पहनी सिर्फ 600 रु. की, ये बताई वजह...

कंगना के पास ढाई लाख का पर्स, जैकेट भी करीब इतने का ही, पर साड़ी पहनी सिर्फ 600 रु. की, ये बताई वजह…

kangna ranaut, sari of 600 rupees, wear, navpradesh,

kangna ranaut

मुंबई/नवप्रदेश। अभिनेत्री कंगना रनौत (kangna ranaut) एक दिन सिर्फ 600 रुपए की साड़ी (sari of 600 rupees) पहने नजर (wear) आई। उन्होंने ये साड़ी किसी फिल्म की शूटिंग में गरीब महिला का किरदार निभाने के लिए नहीं पहनी। इसके पीछे का कुछ और इस मकसद  था।

लेकिन कंगना रनौत (kangna ranaut) के इस दिन के लुक में खास बात यह भी रही भले ही उन्होंने 600 रुपए की साड़ी (sari of 600 rupees) पहन (wear) रखी थी लेकिन उन्होंने जो पर्स अपने हाथ में रखा था उसकी कीमत करीब 2 लाख 42 हजार रुपए है।

वहीं साड़ी के लुक को उन्होंने जिस ब्लैक जैकेट को कैप स्टाइल में अने कंधों पर रखा था उसकी कीमत करीब 2 लाख 36 हजार रुपए थी।

अपने इस लुक की फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। दरअसल कंगना रनौत ने 600 रुपए की यह क्रीम कलर की साड़ी कोलकाता से एक बुनकर के पास से खरीदी थी, ताकि लोग बुनकरों के पास से कपड़े खरीदी कर सके। लोगों व सेलिब्रिटीज को प्रेरित करने के लिए उन्होंने यह साड़ी पहनी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *