बिकनी पहनी फोटो पोस्ट कर आलोचकों से कंगना बोलीं- तुम्हारी तो फट जाएगी

बिकनी पहनी फोटो पोस्ट कर आलोचकों से कंगना बोलीं- तुम्हारी तो फट जाएगी

Kangna Ranaut Bikni Pic, kangna criticizes trollers, navpradesh,

kangna ranaut bikni pic

Kangna Ranaut Bikni Pic : उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया

मुंबई/ए.। Kangna Ranaut Bikni Pic : अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती है। फिलहाल वह सोशल मीडिया पर अपनी बिकनी वाली तस्वीर को लेकर ट्रोल हो रही है। लेकिन उन्होंने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया। उन्होंने सीधे कहा- तुम्हारी तो फट जाएगी।

दरअसल कंगना (Kangna Ranaut Bikni Pic) ने अपना एक बिकनी पहनकर खिंचवाया फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इसके बाद नेटिजंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। थलायवी की शूटिंग खत्म कर कंगना एंजाय करने के लिए मैक्सिको गई हुई है।

मैक्सिको में लिए गए अपने कुछ फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर डाले। इनमें एक फोटो में वे बिकनी पहने नजर आ रही हैं। लेकिन ट्रोलर्स ने यह कहते हुए उन्हें ट्रोल किया कि वे हमेशा संस्कृति पर बोलती रहती है, लेकिन बिकनी पहने फोटो पोस्ट की है। इसके जवाब में कंगना ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी।

ये लिखा कंगना ने


उन्होंने लिखा- कुछ लोग मेरे बिकिनी पिक्चर को देखकर मुझे धर्म और सनातन का लेक्चर दे रहे हैं। यदि कभी माँ भैरवी बाल खोल, वस्त्रहीन, ख़ून पीने वाला रूप लेकर आपके सामने आई तो तुम्हारा क्या होगा। तुम्हारी तो फट जाएगी। और तुम खुद को भक्त बताते हो।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *