Adventurous : आर्मी ट्रेनिंग ले रही है कंगना रनौत, करेंगी ये काम, देखें वीडियो…
![Kangna Ranaut Army Training, Kangna Army Training for Tejas, navpradesh,](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2021/03/kangna-ranaut-army-training.jpg)
kangna ranaut army training
Kangna Ranaut Army Training : कंगना ने एक वीडियो शेयर किया है
मुंबई/ए.। Kangna Ranaut Army Training : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों आर्मी ट्रेनिंग ले रही है। वो भी तेजस के लिए। कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेजस की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में कंगना भारतीय वायु सेना ऑफिसर का किरदार निभाने वाली हैं।
फिल्म के सेट से कंगना (Kangna Ranaut Army Training) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो आर्मी ट्रेनिंग लेती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना एक ऊंची सी नेट के ऊपर चढ़ती हुई दिख रही हैं।
इस दौरान उनके आसपास कुछ लोग खड़े हुए हैं। वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने बताया है कि वह तेजस के लिए आर्मी ट्रेनिंग कर रही हैं। वीडियो के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा, ‘ईष्र्यालु केकड़े हमेशा हमें नीचे खींचने की कोशिश करेंगे। लेकिन हमें ऊंचा और ऊंचा उठना होगा!