Interesting : विरोधियों पर हावी रहने वाली कंगना को रुला दिया उन्हीं की भाभी ने, देखें वीडियो
Kangna Ranaut and her sister in law : अक्षित व ऋतु की शादी की तस्वीरें कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी
मुंबई। Kangna Ranaut and her sister in law : हर मोर्चे पर अपने विरोधियों पर हावी रहने वाली कंगना रनौत को उन्हीं की भाभी ने रुला दिया। बता दें कि कंगना रनौत कभी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनके बयानों को लेकर कोई उनकी आलोचना करे तो वे उन्हें भी करारा जवाब दे देती है।
लेकिन इस बार कंगना को उन्हीं की भाभी ने रुला दिया। कुछ दिन पहले कंगना के भाई अक्षित रनौत की ऋतु के साथ शादी हुई। ऋतु पेशे से डॉक्टर हैं। अक्षित व ऋतु की शादी की तस्वीरें कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। कंगना कहती है
इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में उनकी भाभी मक्के की रोटी बना रही है। अपनी भाभी को मक्के की रोटी बनाते देख कंगना को अपनी मां की याद आ गई। जिसकेे कारण उनकी आंखों से आंसू निकल आए। कंगना ने इन आसुओं को प्रेमाश्रु कहकर संबोधित किया है।
कंगना (kangna ranaut and her sister in law) के परिवार में उनकी मां, बहन, भाई अक्षित तथा भाभी ऋतु है। कंगना अपने परिवार से जुड़ी तस्वीरें हमेशा सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।