कंगना राणावत का शो 'लॉक अप' हुआ शुरू, 13 विवादास्पद सेलिब्रिटीज़ 72 दिनों के लिए लॉक अप...

कंगना राणावत का शो ‘लॉक अप’ हुआ शुरू, 13 विवादास्पद सेलिब्रिटीज़ 72 दिनों के लिए लॉक अप…

Kangana Ranaut show Lock Up begins, 13 controversial celebrities locked up for 72 days,

Kangana Ranaut show lock up begins

lock up: आपने आखिरी बार कब सेलिब्रिटीज़ को जेल में कैद होकर अपनी आज़ादी के लिए लड़ते हुए देखा था स्ट्रीमिंग दिग्गज अल्ट बालाजी एवं भारत का एंटरटेनमेंट सुपर ऐप एमएक्स प्लेयर इस समय दिखा रहा है सबसे बड़ा और सबसे निडर शो लॉक अप बैड एस जेल अत्याचारी खेल इसमें 13 विवादास्पद सेलिब्रिटीज़ 72 दिनों के लिए लॉक अप में रखे जाएंगे जहां उनसे उनकी पूरी सुविधाएं छीन ली जाएंगी।

इतना ही नहीं क्वीन ऑफ़ बॉलीवुड कंगना राणावत (Kangana Ranaut show Lock Up begins) सबसे सख्त वॉडर्न के रूप में इस शो को होस्ट कर रही हैं इस शो में निशा रावल, मुनव्वर फारुकी, पूनम पांडे, करण वीर बोहरा, बबीता फोगाट और कई अन्य सेलिब्रिटीज़ शामिल हैं जो 27 फरवरी रात 10:30 बजे से हर दिन दिखाया जा रहा है इस शो में हर शनिवार और रविवार की रात कंगना भव्य अपीरियंस देकर इसे एक शानदार वीकेंड बनाएंगी।

बॉलीवुड की क्वीन कंगना राणावत ने कहा मुझे इस बात की खुशी है कि लॉक अप जैसे अनोखे और दिलचस्प कॉन्सेप्ट के साथ लीडिंग प्लेटफॉम्स अल्र्ट बालाजी एवं एमएक्स प्लेयर पर मेरा डिजिटल डेब्यू हो रहा है एंटरटेनमेंट की मल्लिका एकता कपूर एक जाना माना नाम हैं और उन्होंने हमेशा मजबूती से मेरा साथ दिया है इस शो में दशर्क देखेंगे कि मेरी बैड एस जेल में 13 विवादास्पद हस्तियों की जिंदगी पूरी तरह उलटकर रह जाएगी, जहां वो एक अत्याचारी खेल खेलेंगे।

लॉक ऐप लॉन्च करने को लेकर कॉन्टेंट की महारानी एकता कपूर ने कहा भारत का सबसे बड़ा और सबसे फीयरलेस रियलिटी शो लॉक अप सबके होश उड़ा देगा जिसे बेहद टैलेंटेड और डायनामिक कंगना राणावत होस्ट कर रही है मुझे कंगना के ओटीटी डेब्यू पर उन्हें सपोर्ट करके और उन्हें बधाई देते हुए बेहद खुशी हो रही है।

लॉक अप एक भव्य पैमाने पर प्रस्तुत किया गया है, जिसमें एक मनोरंजक रियलिटी शो के सारे मसाले मौजूद हैं इस शो का विचार बहुत बढिय़ा है और मुझे यकीन है कि यह भारत और दुनिया में रियलिटी शोज़ के लिए एक नया कीतिर्मान स्थापित करेगा यह बड़े गर्व की बात है है कि एमएक्स प्लेयर ने अल्ट बालाजी के साथ हाथ मिलाया है मुझे यकीन है कि लॉक अप के साथ यह टीम एक जादू जगाएगी और यह एक बड़ी सफलता हासिल करेगा।

एमएक्स मीडिया के सीईओ करण बेदी ने कहा लॉकअप के साथ हम रियलिटी शोज़ के एक नए युग की शुरुआत कर रहे हैं जो इस जॉनर में नए मापदंड स्थापित करेगा यह शो एक अभूतपूर्व कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसमें कंटेस्टेंट्स के रूप में आकषर्क सितारों का जमघट होगा और इसमें ऐसे ट्विस्ट और टन्र्स होंगे जो दशर्कों को उनके स्क्रीन्स से बांधे रखेंगे हमें यह जानने का बेसब्री से इंतजार है कि ओटीटी पर अपनी तरह के इस पहले रियलिटी शो को लेकर दशर्क क्या सोचते हैं।

क्या होगा जब सबसे विवादास्पद सेलिब्रिटीज़ को एक साथ जमा करके उन्हें एक ऐसी जगह बंद कर दिया जाए, जहां ऐशो आराम की कोई भी चीज़ नहीं है। यह है सबसे अपीलिंग रियलिटी शो लॉक अप! इसमें दशर्कों को स्क्रीन्स से बांधे रखने के लिए मनोरंजन, गॉसिप और सेलिब्रिटीज़ से जुड़ीं मसालेदार बातों का बिल्कुल सही मिश्रण है।

एक अदद सेलिब्रिटी होस्ट, बेहद मुश्किल भरे टास्क, जबदस्र्त लड़ाइयां और कंटेस्टेंट्स का रोमांचक संगम, जो इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए किसी भी हद से गुजर जाएंगे। ये सारी खूबियां इस शो को एंटरटेनमेंट का एक परफेक्ट डोज़ बनाती हैं।

अल्ट बालाजी ने अपनी तरह के पहले मेटावर्स आधारित गेम की घोषणा भी की है, जिसका नाम है द लॉक अप गेम। यह दुनिया का पहला फैंटेसी मेटावर्स गेम है, जिसमें प्लेयर्स लॉक अप की दुनिया का अनुभव कर सकते हैं। चुनौतियां पूरी कर सकते हैं। गेम्स खेल सकते हैं, अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट का समथर्न कर सकते हैं और असली रकम जीत सकते हैं।

इस मेटावर्स गेम में खिलाड़ी की अपनी आथिर्क व्यवस्था होगी, जहां वो कंटेस्टेंट टोकन खरीद सकते हैं, उन्हें जीत सकते हैं और उनका व्यापार कर सकते हैं, साथ ही अपने बढिय़ा गेम प्ले और इस इको-सिस्टम में योगदान के जरिए कमाई भी कर सकते हैं। इसमें प्लेयर्स स्पेशल लॉक अप चाबियों के जरिए कंटेस्टेंट्स को स्पेशल पावर्स देकर उनकी मदद भी कर सकते हैं।

एंडेमोल शाइन इंडिया के निमार्ण में बने श्लॉक अपश् को एमएक्स प्लेयर और अल्ट बालाजी अपने-अपने प्लेटफॉम्र्स पर चैबीसों घंटे सातों दिन लाइव स्ट्रीम करेंगे। इसमें 13 पॉपुलर सेलिब्रिटी कंटेंस्टेंट्स कंगना राणावत की जेल में कैद कर दिए गए हैं, जहां वो विजेता के टाइटल के लिए लड़ते हुए छोटी से छोटी सुविधाएं हासिल करने के लिए मुकाबला करेंगे।

बाकी के सुपर कंट्रोवशिर्यल सेलिब्रिटी कंटेंस्टेंट्स भी जल्द ही दशर्कों के सामने आएंगे। सबसे पहले दशर्क उनके साथ चर्चा कर सकेंगे और इस शो का अनोखा हिस्सा बन सकेंगे और इतना ही नहीं लॉकअप मेंटावर्स गेम के जरिए इस शो का अनुभव भी कर सकेंगे। लॉक अप अल्ट बालाजी एवं एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है अब। तो आप भी देखिए यह शो अभी इसी वक्त!

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *