धक्का-मुक्की पर कंगना रनौत बोली- शर्मनाक…, अब उनकी हिंसा संसद तक पहुंची, CM अब्दुल्ला बोले-अभद्र या बुरा व्यवहार राहुल के स्वभाव में नहीं..

धक्का-मुक्की पर कंगना रनौत बोली- शर्मनाक…, अब उनकी हिंसा संसद तक पहुंची, CM अब्दुल्ला बोले-अभद्र या बुरा व्यवहार राहुल के स्वभाव में नहीं..

Kangana Ranaut said on the scuffle- shameful…, now his violence has reached the Parliament, CM Abdullah said- rude or bad behavior is not in Rahul's nature.

kangana ranaut

-सांसद नारंगी ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर लगाया धक्का मुक्की आरोप

नई दिल्ली। kangana ranaut: संसद भवन इलाके में गुरुवार सुबह हुई इस घटना पर बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है। यह घटना शर्मनाक है और हमारे सांसद घायल हुए हैं। दरअसल ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी गुरुवार सुबह संसद परिसर के आसपास हुई धक्का-मुक्की के दौरान घायल हो गए। बीजेपी सांसद सारंगी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है। इस पर कंगना ने कमेंट किया है।

इनके हर झूठ का पर्दा फट गया-कंगना

मीडिया से बात करते हुए कंगना (kangana ranaut) ने कहा यह एक शर्मनाक घटना है। हमारे सांसद घायल हैं और खून बह रहा है। वे (कांग्रेस) डॉ. बीआर अंबेडकर या संविधान के बारे में जो झूठ फैला रहे हैं, वह हर बार उजागर हो गया है। अब उनकी हिंसा और क्रूरता आज उन्होंने हमारे सांसद तक ला दी है।

मैं राहुल गांधी को जानता हूं

कंगना के अलावा जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस चौंकाने वाले मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा मैं राहुल गांधी को जानता हूं। वह सांसद हैं, लेकिन वह किसी भी सांसद को धक्क-मुक्की नहीं देंगे। किसी के प्रति अभद्र या बुरा व्यवहार करना उनके स्वभाव में नहीं है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *