kangana ranaut: मुकदमों की सुनवाई मुंबई से बाहर कराने…सुप्रीम कोर्ट पहुंची कंगना

kangana ranaut
नयी दिल्ली। kangana ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली ने मुंबई की विभिन्न अदालतों में लंबित मामलों को शिमला में सुनवाई कराये जाने की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
वकील नीरज शेखर के जरिये दायर याचिका में दोनों ने महाराष्ट्र सरकार के पूर्वाग्रह को आधार बनाकर लंबित मामलों को हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है।
याचिकाकर्ताओं का कहना है कि राज्य सरकार उनके प्रति दुर्भावना से ग्रसित है, इसलिए उनके साथ वहां न्याय संभव नहीं है।